27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Video: किसी ने नहीं पहनी थी वर्दी तो किसी की गायब थी नेम प्लेट, यातायात पुलिस ने लगाया जुर्माना

- लगातार कार्रवाई के बाद भी स्कूली वाहनों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। यातायात नियमों का पालन न करते हुए शहर में स्कूली वाहन दौड़ा रहे हैं। - नियमों का पालन न करने पर बुधवार को यातायात पुलिस ने फिर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन पर तथा यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के मार्गदर्शन में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। - बुधवार को सूबेदार विनोद दुबे द्वारा मिशन चौक पर सुबह 7 बजे से स्कूली वाहन जैसे बस, मैजिक, ऑटो इत्यादि वाहनों को चेक किया गया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 04, 2019

कटनी. लगातार कार्रवाई के बाद भी स्कूली वाहनों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। यातायात नियमों का पालन न करते हुए शहर में स्कूली वाहन दौड़ा रहे हैं। नियमों का पालन न करने पर बुधवार को यातायात पुलिस ने फिर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन पर तथा यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के मार्गदर्शन में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को सूबेदार विनोद दुबे द्वारा मिशन चौक पर सुबह 7 बजे से स्कूली वाहन जैसे बस, मैजिक, ऑटो इत्यादि वाहनों को चेक किया गया। स्कूली वाहनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियमों का पालन न होने पर उक्त वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। हैरानी की बात तो यह है यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मनमानी ऑटो में जारी है। ऑटो में चार सवारी के स्थान पर 8 से 10 नहीं बल्कि 15 से 20 बच्चे बैठाकर स्कूल ले जा रहे हैं, ऐसे में हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। हालांकि बुधवार को दिनभर बारिश दौर जारी रहने के बाद भी टै्रफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

 

कुपोषण से दूर हों बच्चे तो स्वस्थ हो बचपन: इस जिले में अब भी साढ़े 22 हजार बच्चे कुपोषण का शिकार, तीन हजार को गंभीर संक्रमण

 

6 हजार वसूला जुर्माना
सूबेदार विनोद दुबे ने बताया कि स्कूल वाहनों में मनमानी पर कार्रवाई की गई है। स्कूल बचे के चालक वर्दी नहीं पहले थे और ना ही नेम प्लेट लगाए थे। इसके अलावा महिला कडंक्टर भी बस में नहीं थी। इस पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं ऑटो में अधिक बच्चे व चालक सीट पर बच्चे बैठे थे। जांच के दौरान 9 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 6000 शमन जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान यातायात सूबेदार विनोद दुबे, आरक्षक सुधीर उमरे, शिवकुमार शुक्ला, सुनोज दुबे, नीरज दुबे मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार के निर्देशन पर शहर के विभिन्न चौराहों पर प्रतिदिन यातायात विभाग द्वारा अभियान चलाकर निरंतर स्कूल वाहनों को चेक किया जाएगी।

 

सुसाइड नोट में लिखा मैंने नहीं किया बलात्कार, मुझे झूठा फंसाया और उठा लिया ये खतरनाक कदम

 

लॉटरी के बाद हो रहा स्कूलों का आवंटन
आरटीइ के तहत जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है 7ऑनलाइन लॉटरी के बाद जिन बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है उनको एसएमएस द्वारा सूचित किया गया है। पालक आरटीइ पोर्टल में उपलब्ध आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटन पत्र की दो प्रति डाउन लोड करेंगे। आवंटन पत्र की इस प्रति के साथ बच्चें के दो फोटो तथा आवेदन में दर्ज की गई जानकारी जेसे निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षित समूह जिसके माध्यम से प्रवेश के लिए आवंटन हुआ है उन दस्तावेजों की फोटो प्रति लेकर बच्चे को जो स्कूल आवंटन हुआ है उसमे सीधे प्रवेश के लिए उपस्थित होना है। ऑनलाइन लॉटरी के पूर्व सत्यापन अधिकारियों द्वारा सत्यापन उपरांत पात्र किए गए बच्चों में से ही ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटन हुआ है। पुन: सत्यापन स्कूल द्वारा नही किया जाएं। ध्यान दिया जाएं कि जिस बच्चे को सीट आवंटित हुई है, उसको स्कूल में प्रवेश नही देने संबधी यदि सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रवेश दिलाने संबंधी कार्यवाही करें। यदि स्कूल चाहे तो आरटीइ पोर्टल पर आवंटन पत्र को आरटीइ पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।