
कटनी. एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे द्वारा सुधार कार्य को लेकर फिर से ट्रेनें रद्द करने व डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा अधोसरंचना विकास के कार्यो को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन के लिए सतना स्टेशन पर कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का कार्य 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली प्रभावित रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो गया है।
पमरे से प्रारंभ, टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 06625 कटनी-सतना मेमू ट्रेन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक, 06626 सतना-कटनी मेमू ट्रेन 17 से 26 सितंबर तक, 06635 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक, 06636 मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 06637 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 06638 मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18, 20, 23, एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ये टे्रनें भी निरस्त
इसके अलावा 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19, 21, 24, एवं 26 सितंबर को, 11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24 एवं 26 को निरस्त रहेगी। 11754 नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23, एवं 25 को।, 11651 जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 तक। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 तक 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को, 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को निरस्त रहेगी। 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ये भी रहेंगी निरस्त
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट रेलागाडिय़ां
गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा के बजाय मैहर में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मैहर से रीवा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा के बजाय मैहर से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात रीवा से मैहर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 15 सितम्बर से 26 सितम्बर 2024 तक जबलपुर के बजाय मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मदनमहल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर के बजाय मदनमहल से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात जबलपुर से मदनमहल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इनका मार्ग किया गया परिवर्तित
16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को सतना की बजाय वाया कैमा-सगमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतव्य को जाएगी। 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस को वाया सगमा-कैमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतब्य को जाएगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें सतना स्टेशन को टच नहीं करेगी। सतना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अस्थाई ठहराव 2 मिनट का कैमा स्टेशन पर दिया जा रहा हैं।
Published on:
14 Sept 2024 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
