27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति के अजातशत्रु युग पुरुष के निधन से आवाम स्तब्ध, वीडियो में देखिये कैसे जननायक को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ हुआ श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 18, 2018

Tribute to Atal Bihari Vajpayee in katni

Tribute to Atal Bihari Vajpayee in katni

कटनी. राजनीति के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पोकरण में परमाणु परीक्षण सहित कई महान कामों से देश का गौरव बढ़ाने वाले युग पुरुष के निधन से पूरा जिला स्तब्ध है। अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे अभी यह सहसा विश्वास नहीं हो रहा। राजनीति के अजातशत्रु के निधन से हर कोई आहत है। आज देश ने एक युग पुरुष खो दिया। वाजपेयी जैसी महान शख्सियत युगों में जन्म लेती हैं। वाजपेयी का देश व देश के हर वर्ग के प्रति प्रेम उनके एक स्वच्छ हृदय वाले व्यक्तित्व को दर्शता है। ऐसी महान विभूति को आज हर कोई नमन कर रहा है। यह बातें शुक्रवार को जिले के कोने-कोने से निकलीं। अटल बिहारी वाजपेयी की अटल यात्रा पर हर किसी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। जगह जगह श्रद्धांजलि सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। किसी ने दीप जलाकर तो किसी ने यात्रा निकालकर तो किसी ने संकीर्तन कर वाजपेयी जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते दिखे। शहर के सुभाष चौक, बिलैया तलैया में विशेष आयोजन हुए। सैकड़ों दीपों से लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एक नेक दिल इंसान थे, उनकी साफ छवि के चलते देश के प्रधानमंत्री रहते कई सराहनीय कार्य भी किए, जिसे इतिहास कभी भी भूल न पाएगा। अजय सरावगी ने कहा कि वाजपेयी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। वे राजनीति में रहकर कीचड़ में कमल की तरह निष्कलंक रहे। वहीं मप्र के राज्यमंत्री संजय पाठक दिल्ली जाकर भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

501 दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि
सुभाष चौक में कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के की अटल यात्रा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमा का आयोजन किया। अटलजी की विशाल तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए 501 दीपक जलाकर भावांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, नगर अध्यक्ष रामरतन पायल, एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सरावगी, राजू रजक, ललित गुप्ता, अवकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बग्धी से निकाली यात्रा
वाजपेयी के निधन पर समाजसेवी संस्था द्वारा बग्घी से अटलजी की यात्रा निकाली गई। इस दौरान बग्घी में अटलजी की तस्वीर रखकर यात्रा निकाली, जिसे देखने व श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर हुजूम उमड़ा। इस दौरान पारस जैन, रज्जन जैन, राहुल पटेल, सनिल जैन, रामकिशोर गायनका, राघवेंद्र गोयनका, मनमोहन शुक्ला, गौकरण गुप्ता, राहुल तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कटनी में भाजपा जनों द्वारा भजन कीर्तन कर अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम गणेश चौक में किया गया। कार्यक्रम में अश्वनी गौतम, आशीष गुप्ता, रवि खरे, पारस त्रिसोलिया, अज्जू शर्मा, प्रवीण व्यास, अनिल सिंह, वेंकेटश मिश्रा, मनीष दुबे, मयंक गुप्ता, गिरधारी शर्मा, अनिल साहू, रजनीश मिश्रा, महेश शुक्ला सहित अन्य भाजपा जन मौजूद रहे।

सोशल मीडिया में दिखे भाव
जिले के हर कोने में अटल बिहारी वाजपेयी को लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पल-पल की जानकारी लेने के लिए लोग टीवी, सोशल मीडिया आदि पर नजर बनाए रहे। कहीं दुआओं का दौर तो कहीं उनकी आभा, वाकपटुता, भाषणों, विचार, उनके किए कार्यों की चर्चा होती रही। कहीं शोक सभा तो कहीं सोशल मीडिया पर उनकी कविताओं की पंक्तियों को लोग पोस्ट करते रहे। वहीं कई लोगों ने अपनी सोशल मीडिया की डीपी (डिस्प्ले पिक) पर अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अधिकारी-कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
मप्र संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनरतले जिले के अधिकारी व कर्मचारियों कचहरी चौक पर एकत्र हुए। अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह, राघवेंद्र शर्मा, शिव मोहन सिंह, मृगेंद्र सिंह, सीबी चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद्मा शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राव, पप्पू शर्मा, संतोष केवट, सुभाष ग्रोवर, सोनू सेठी, रमेश ग्रोवर, आशिक बेग, छेदीलाल पांडेय, स्नेहा मिश्रा, पृथ्वीराज सिंह, आशीष चक्रवर्ती, ब्रह्ममूर्ती तिवारी, गुलशन भापा आदि ने श्रद्धांंजलि दी। इसके अलावा ग्राम बाकल में डॉ. आरके पंडित के निवास पर पेंशनर एसोसिएशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश सेंगर, केके शुक्ला, भानसिह ठाकुर, जेपी वर्मां, डीपी सोनी, दयाशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा आज
भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने बताया कि शनिवार को स्थानीय गोल बाजार रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वासुमन अर्पित किए जाएंगे। इसी तरह से लखेरा में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।