
video viral: मध्य प्रदेश के कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर मार्ग में डायल हंड्रेड में सवार चालक द्वारा एक लोडिंग वाहन के चालक को भी सड़क पर पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल घंटाघर रोड काफी व्यस्ततम रोड है।
रोड पर लोडिंग वाहन का चालक प्रांशु यादव सामान लेकर चांडक चौक से घंटाघर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे लगे डायल हंड्रेड वाहन ने साइड मांगा। साइड देने के लिए जगह न होने के कारण लोडिंग वाहन साइड नहीं दे सका, इसपर गुस्साए डायल हंड्रेड के चालक ने लोडिंग वाहन के पीछे पहले तो ठोकर मार दी फिर डायल 100 से उतरकर लोडिंग वाहन के चालक को बाल पकड़कर बीच सड़क पर जमकर पीटा।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस कर्मियों को जमकर खरी-खोटी से सुनाइ। कहा कि जब रोड में साइड देने की जगह ही नहीं है तो बेचारा चालक क्या करेगा। क्यों गरीब के साथ मारपीट कर रहे हो।
मारपीट का शिकार लोडिंग वाहन का चालक प्रांशु यादव कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर ही उस आवेदन लिखवाया, उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा और बाद में उसे घर जाने का कह दिया। कोतवाली थाने में ना तो एफआईआर लिखी गई और ना ही दोषी डायल हंड्रेड के चालक पर कार्रवाई की गई। पीड़ित ने डायल100 के चालक का नाम राहुल सिंह बताया है।
Updated on:
20 Apr 2025 12:29 pm
Published on:
20 Apr 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
