8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमरे में थी 17 साल की विवाहिता, आई गंदी बदबू तो हुआ बड़ा खुलासा

MP News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बंद कमरे से शनिवार को अचानक गंदी बदबू आने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। अधिकारी कमरे का दरवाजा खोल जब अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर एक 17 साल की विवाहिता की लाश थी। उसे गला घोंटकर मारा गया था।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Avantika Pandey

Apr 20, 2025

Rewa Murder

Rewa Murder

MP News :मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बंद कमरे से शनिवार को अचानक गंदी बदबू आने लगी। आसपास के लोगों को जब आपराधिक वारदात घटित होने की शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। अधिकारी कमरे का दरवाजा खोल जब अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर एक 17 साल की विवाहिता की लाश थी। उसे गला घोंटकर(Murder) मारा गया था।

ये भी पढें - 'किस हक से…', तलाक के 13 साल बाद घर लौटी पत्नी, कोर्ट पहुंचा मामला

नाबालिग ने की थी लवमैरिज

17 साल की किशोरी(Rewa Murder) अपने पति के साथ यहां किराये के मकान में रहती थी। नाबालिग से लवमैरिज के सालभर बाद युवक ने उसकी कमरे में गला घोंटकर हत्या(Murder) कर दी और ताला बंद कर फरार हो गया। दुर्गंध आने पर शनिवार सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वारदात का पता चला। घटना शहर के बिछिया थाने के कुठुलिया की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढें - अवैध संबंधों के चलते काटा 'प्राइवेट पार्ट', एमपी में दिल दहला देने वाली वारदात

रोते बिलखते पहुंचे परिजन

युवक उसके चरित्र पर संदेह करता था। शुक्रवार को इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। शनिवार सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हुई। कमरा खुलवाकर पुलिस अंदर पहुंची तो किशोरी का शव पड़ा था। इस दौरान एफएसएल टीम ने भी निरीक्षण किया। आरोपी ने धागे जैसी किसी पतली चीज से गला घोंटा(Husband kill his Wife) था। पुलिस की सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि किशोरी किसी चूड़ी की दुकान में काम करती थी और पति ऑटो चलाता था। दिन में अक्सर उनके घर में ताला बंद रहता था शुक्रवार को किसी का भी ध्यान नहीं गया।

ये भी पढें - किराये के मकान में थे 7 लोग, गुरुग्राम से आई टीम और घुस गई अंदर, फिर…

चरित्र पर संदेह करता था आरोपी, आए दिन झगड़े

आरोपी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था। इसी बात को लेकर आए दिन वह विवाद करता था जिसकी जानकारी पड़ोसियों को भी थी। घटना का खुलासा होने के बाद आरोपी बाहर भागने की फिराक में था, जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने उस पर चरित्र संदेह की जानकारी दी हे।