
भाजपा प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ी
कौशाम्बी. लोकसभा चुनाव में जीत हार की बिसात बिछायी जा चुकी है। जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गयी है वहां चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद की कौशाम्बी लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद विनोद सोनकर का चुनाव कार्यालय भी शुरू हो गया है। मंझनपुर में बने उनके कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर रविवार को समर्थकों को दावत दी गयी थी। इस दावत को उड़ाने के लिये समर्थकों में होड़ मच गयी। इसका वीडियो वायरल होने और आयोग तक पहुंचने के बाद अब सांसद जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं तय समय से अधिक देर तक जनसभा किये जाने को लेकर भी कार्रवाई हो सकती है।
रविवार को विनोद सोनकर का चुनाव कार्यालय मंझनपुर में खुला। इसका उद्घाटन यूपी सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किया। आरोप है कि इस अवसर पर सांसद जी ने अपने समर्थकों के लिये बिना आयोग को सूचित किये हुए दावत का इंतजाम किया था, जहां दावत खाने के लिये समर्थकों में होड़ मच गयी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो के जरिये इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी तक भी पहुंच गयी। अब अधिकारी सांसद जी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिये शाम पांच बजे तक की अनुमति ली गयी थी, लेकिन कार्यक्रम तय समय से तकरीबन एक घंटे अधिक चला। इसके चलते भी सांसद जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। आयोग इस मामले में भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। एसडीएम सिराथू ज्योति मौर्य का कहना है कि वायरल वीडियो के साथ वहां लगाए मजिस्ट्रेट की ओर से करायी गयी वीडियोग्राफी भी देखी जा रही है। उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
By Shivnandam Sahu
Published on:
10 Apr 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
