8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, झूके तार की चपेट में आने से हुई मौत

CG News: बिजली के तार ने युवक की जान ले ली। जमीन में खड़े कोई भी व्यक्ति का हाथ तार तक आसानी से चला जाता है, जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार ने युवक की जान ले ली। जमीन में खड़े कोई भी व्यक्ति का हाथ तार तक आसानी से चला जाता है, जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG News: बिजली तार से मछली पकड़ रहा था ग्रामीण, करंट लगने से ही गई मौत

बिजली विभाग समय रहते अगर, तार को खींचकर सीधा करता, तो शायद ये घटना न हुई होती। बिजली विभाग के लापरवाही से ग्राम माकरी थाना कुण्डा के रहने वाले बजरहा निषाद की दर्दनाक मौत हो गई है। गांव वालों का कहना है किई बार शिकायत करने पर भी नीचे झुके हुए तार को कोई सुधार नहीं हुआ। जिसका खामियाजा बजरहा को भुगतना पड़ा है। मंगलवार की दोपहर को वह खेत में काम कर रहा था।

इसी बीच वह खेत के मेढ़ में चल रहा था,उसका ध्यान खेतों की ओर था। तभी वह बिजली के झुलते तार की चपेट में आ गया। जब तक वह कुछ समझ पाता,तब तक उसकी मौत हो गई। किसी को बीच बचाव का मौका भी नहीं मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।