31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: दिनदहाड़े चल रहा बदमाशों की गुंडागर्दी, सात युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime News: कवर्धा जिले में दिनदहाड़े मिनीमाता चौक पर उपद्रव कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रॉड व बेल्ट से मारपीट किया।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिनदहाड़े मिनीमाता चौक पर उपद्रव कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 25 दिसंबर की शाम को पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि मिनीमाता चौक पर कुछ युवक नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे हैं।

दो-तीन लोगों को तो बेरहमी से पिटाई कर दी। रॉड व बेल्ट से मारपीट किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने न केवल राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे बल्कि आसपास के लोगों को गाली-गलौज कर धमका रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: पुलिस कर रही तुरंत कार्रवाई

पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त इनके खिलाफ धारा 170/125, 135(3) बीएनएसएस के तहत भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे युवाओं को अपनी आदतें सुधारनी होगी अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस ने कवर्धा शहर में देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नशे में धुत युवाओं, सुनसान इलाकों में अनावश्यक रूप से घूमने वालों और देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों पर नियंत्रण करना है।

शहर में दिन दहाड़े उपद्रव

अभियान के दौरान पुलिस ने भारत माता चौक, सिग्नल चौक, बस स्टैंड, पुरानी मंडी, गुरुनानक चौक, ठाकुरदेव चौक, सरदार पटेल चौक, पीजी कॉलेज मैदान और लालपुर रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर गश्त की। इन इलाकों में नशे में धुत और बेवजह घूमते युवाओं को रोका गया।

पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर सत हिदायत दी और युवाओं को घर भेजा। असमाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शराब और नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ कार्रवाई की गई। युवाओं को समाज और स्वयं के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल उनके भविष्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों और पान ठेलों पर भी कार्रवाई की गई।