Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Electricity: गर्मी के साथ ही बिजली समस्या भी शुरू, गांवों में स्थिति बदतर..

CG Electricity: कवर्धा जिले में गर्मी शुरु होते ही शहर से लेकर गांव तक बिजली की समस्या शुरु हो चुकी है। ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड बढ़ते ही यह ब्लास्ट हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Electricity: गर्मी के साथ ही बिजली समस्या भी शुरू, गांवों में स्थिति बदतर..

CG Electricity: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गर्मी शुरु होते ही शहर से लेकर गांव तक बिजली की समस्या शुरु हो चुकी है। ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड बढ़ते ही यह ब्लास्ट हो रहे हैं। इसके चलते बिजली समस्या शुरु हो चुकी है।

अभी गर्मी की शुरूवात हो चुकी है और घरों में पंखे, कूलर, एसी चलने लगे हैं और रात के अलावा दिन में अधिक चलाए जा रहे हैं। इसके चलते ही ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने लगे हैं। इसके चलते कई जगह फाल्ट भी निकलने लगे हैं। इसके चलते बिजली गुल हो जाती है।

यह भी पढ़ें: बिजली कंपनी को मिली सौगात! अब स्काई लिफ्ट की मदद से 360 डिग्री तक घूम सकेंगे कर्मचारी…

CG Electricity: राहत नहीं मिल रही

वहीं मरमत कार्य किया जाता है लेकिन इस बीच गर्मी से हलाकान होना पड़ता है। शहर में ही रोजाना किसी न किसी समय, अलग-अलग एरिया में बिजली गुल होती ही है। कहीं दो मिनट के लिए कहीं आधे घंटे के लिए। किसी दिन यह समय अधिक बढ़ जाता है। जबकि पूर्व की अपेक्षा अब अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर और अधिक ट्रांसफार्मर लग चुके हैं बावजूद बिजली गुल होते रहती है।

वहीं गांवों की स्थिति बेहद खराब है। और वनांचल में बिजली व्यवस्था बदत्तर है। कवर्धा शहर से ही लगे लालपुर, मजगांव, सैगोना में आए दिन बिजली गुल की समस्या बनी रहती है, जबकि यह कवर्धा शहर के एक वार्ड के रुप में लगे हुए हैं, लेकिन लाइन ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इसके कारण बिजली गुल होते ही रहता है। दो दिन पूर्व तक तो रोजाना सुबह से ही कई घंटे तक बिजली गुल ही रहता था।