
CG suspend News: जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तरेगांव के सरपंच पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगा है। लाखों रूपये भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सरपंच को एसडीएम बोड़ला ने बर्खास्त कर दिया है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। धारा 40 के तहत ये कार्रवाई हुई है।
मामला बोड़ला ब्लॉक के ग्राम तरेगांव मैदान का है। जहां के सरपंच अमर सिंह वर्मा के ऊपर 10 लाख 58 हजार से अधिक की राशि की आर्थिक अनियमितता करने का आरोप लगा है। जो जांच में साफ होने के बाद एसडीएम बोड़ला ने कार्रवाई की है। एसपी ने छग पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पंचायत के कार्यों में घोर उपेक्षा करने के आरोप में बर्खास्दगी की कार्रवाई की गई है।
नशे में स्कूल पहुंचने वाले दो प्रधानपाठक निलंबित
बालोद के शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन के प्रधान पाठक प्रकाश सिंह उर्वशा को जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वे 15 अगस्त को झंडारोहण कार्यक्रम में नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए थे। यहा पढ़ें पूरी खबर
नाप दिए गए टीआई और हवलदार
बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है कि यहां रामानुजगंज के थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ करने पर यह कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Updated on:
23 Aug 2024 04:22 pm
Published on:
23 Aug 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
