11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Incident: ज्वेलरी दुकान में हुआ जोरदार ब्‍लास्‍ट, गैस सिलेंडर फटने से दुकानदार घायल… मचा हड़कंप

Kawardha News: पलानसरी में सोने चांदी की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर के लीकेज होने के चलते हुआ बड़ा हादसा। दुकान के मालिक को गंभीर चोटें आई।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Incident

Chhattisgarh Incident: कवर्धा पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम पलानसरी में एक ज्वेलरी दुकान में गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया। इससे वहां के मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना शनिवार की सुबह की है। ग्राम पलानसरी निवासी महेन्द्र सोनी सुबह अपनी ज्वेलरी शॉप पहुंचा। दुकान में सोने-चांदी की सफाई के लिए गैस सिलेण्डर रखा हुआ था। जैसे ही उसे चालू किया वह ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से पूरा गांव में हडकंप मच गया। संभवत: पाइप लिकेज हो चुका था जिसके कारण एकाएक आग लगी और सिलेण्डर ब्लास्ट फट गया। इससे महेन्द्र सोनी बुरी तरह से घायल हो गया। दुकान के पीछे ही उनका मकान है।

यह भी पढ़े: CG Strike News: कर्मचारियों की हड़ताल में जहरीला सांप… देख दहशत में आए लोग, मचा हड़कंप

घायल महेन्द्र को तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट से दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गए। कूलर, टीवी भी पूरी तरह से तबाह हो गए। नगदी राशि जल गए। सोने-चांदी के कुछ जेवरात थे वह भी जल गए। फिलहाल पांडातराई पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।