Sawan 2025: श्रावण मास के तृतीय सोमवार को छत्तीसगढ़ के खजुराहो बाबा भोरमदेव मंदिर में कावड़ियों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। इस दौरान हर हर महादेव का नारा गूंज उठा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह ही भोरमदेव पहुंच गए थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं, भक्तों और कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बता दें कि आसमान से दो दो हेलीकॉप्टर से एक साथ पुष्प वर्षा होने से कांवड़ियों और श्रद्धालु़ओ में काफी उत्साह नजर आया। पुष्प वर्षा के बाद CM विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विशेष पूजा अर्चना की और दूर-दूर से आए कांवड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम और विधायक भावना बोहरा भी मौजूद रहीं।