11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिश्तों का कत्ल! दामाद ने दिनदहाड़े सिर कुचलकर भाभी को उतारा मौत के घाट, इस बात पर था नाराज…मचा हड़कंप

Kawardha Crime News: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वो अपने बड़े भाई के घर आकर रहने लगी।

2 min read
Google source verification
kawardha crime news

CG Murder News: कवर्धा में दो दिन पूर्व कांदावानी के एक नाला में महिला का शव मिला था। महिला की पहचान हो गई थी। साथ ही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कुकदुर पुलिस को 7 मई 2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छीरपानी कांदावानी के डुमर नाला में गांव की बैगीन बाई पति छत्तू सिंह बैगा(60) का शव मृत अवस्था में पड़ा है। महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान है और खून निकला हुआ है। सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम तैयार किया। मृतिका के दाहिने माथे के पास सिर में गंभीर चोंट का निशान व खून बहा हुआ था।

यह भी पढ़े: CGBSE Board Result 2024: मुंगेली के योगेश ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के टापटेन में बनाई जगह, बोला – IAS बनने की है चाहत

रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया। सम्पूर्ण जांच पर आरोपी ननकू राम बैगा पिता फागूराम बैगा निवासी ग्राम छीरपानी कांदावानी द्वारा पत्नी को साथ ले जाने से विरोध करने की बात को लेकर आक्रोशित था। आरोपी द्वारा बैगीन बाई की हत्या करने के मौके की फिराक में था। मौका पाकर 7 मई की शाम 4 बजे डुमर नाला में बर्तन साफ कर रही बैगीन बाई के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दिया और वहां से फरार हो गया। आरोपी का पता तलाश कर उसे जंगल से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा गया।

Murder News: पत्नी के लिए उठाया बड़ा कदम

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वो अपने बड़े भाई के घर आकर रहने लगी। इस दौरान जब भी वो अपनी पत्नी को लेने जाता तो उसके बड़े साले की पत्नी बैगिन बाई आरोपी की पत्नी को साथ जाने से मना कर देती। आरोपी की पत्नी भी अपनी भाभी की बात मानती थी। इसलिए पति के साथ नहीं जाती थी.इस बात को लेकर आरोपी ननकू बैगा काफी नाराज चल रहा था.लिहाजा उसने अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए साले की पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़े: नशेड़ी को नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी, बीच रास्ते में आरोपी ने 7 बार घोंपा चाकू…खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल