19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Cyber Fraud: एपीके फाइल डाउनलोड या फिर क्लिक न करें, हो सकती है धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की चेतावनी

Cyber Fraud: एपीके नामक फाइल के माध्यम से ठगी की घटनाएं होने लगी हैं, जिसे लेकर सभी सतर्क रहें। कोई भी एपीके फाइल अपने मोबाईल पर इंस्टॉल न करें, नहीं तो आपको मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।

Cyber Fraud: एपीके फाइल डाउनलोड या फिर क्लिक न करें, हो सकती है धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की चेतावनी
साइबर ठग से बचने पुलिस ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना (Photo Unspalsh image)

Cyber Fraud: साइबर ठग इन दिनों लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। जिनके पास लोगों को समझने तक का मौका ना देने के तरीके मौजूद है। थोड़े समय में ही छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है, जिसे लेकर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें: Cyber fraud: हल्दीराम का एजेंसी देने के नाम पर डॉक्टर को लगाई थी 11.25 लाख की चपत, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 ठग गिरफ्तार

जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में एपीके नामक फाइल के माध्यम से ठगी की घटनाएं होने लगी हैं, जिसे लेकर सभी सतर्क रहें। कोई भी एपीके फाइल अपने मोबाईल पर इंस्टॉल न करें, नहीं तो आपको मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है। यदि गलती से आपके मोबाईल पर एपीके डाउनलोड या इंस्टॉल किया गया है या आपका वाट्सऐप हैक हुआ है तो तत्काल सुरक्षा उपाय करने चाहिए।

अपने मोबाईल पर नहीं, बल्कि किसी दूसरे कंप्यूटर या सिस्टम पर जीमेल अकाउंट खोले और इसका पासवार्ड बदलें। साथ ही टू स्टेप वेरिफि केशन भी ऑन रखें। उसके बाद मोबाईल री स्टार्ट करें। नए पासवार्ड से जीमेल अकाउंट पर लॉगिन करें। सुरक्षा की खातिर अपने पेमेंट ऐप्स का पिन भी बदल दें। फिर भी शंका होने पर या सुरक्षा प्रभावित होने पर मोबाईल को पूर्ण रूप से रीसेट कर दें।