26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महीने भर से 15 घंटे बिजली गुल, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

CG News: बिजली की विकराल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली लाइन में अघोषित कटौती की जा रही है। लाइन फाल्ट बताकर कई कई दिनों तक बिजली बंद रखी जाती है।

2 min read
Google source verification
CG News: महीने भर से 15 घंटे बिजली गुल, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

महीने भर से 15 घंटे बिजली गुल (Photo Patrika)

CG News: नेऊर. कुकदूर क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है। आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब विद्युत व्यवस्था स्कूल, व्यापार में भी असर पड़ रहा है।

वनांचल ग्राम बाहपानी, ठेंगाटोला, धुडसी, तेलियापानी धोबे, सेदूरखार, बांगर, अमानिया, दमगढ़, आमाटोला, नेऊर, बासाटोला, घोघरा, बदना, कुशयारी व बांगर में दिनभर लाइट की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। कुई सबस्टेशन से बार बार ट्रिपिंग की समस्या का समाधान विभाग अब तक नहीं निकाल सका है। विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि लाइन मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

आउट फिडर में तो बिजली की विकराल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली लाइन में अघोषित कटौती की जा रही है। लाइन फाल्ट बताकर कई कई दिनों तक बिजली बंद रखी जाती है। कुई सबस्टेशन से नजदीक गांव जैसे अमेरा, दमगढ़, सेमहरा, उपका, ताईतिरनी, नेऊर, अमानिया में 10 से 15 घंटे तक बिजली बन्द रखी जाती है। ग्रामीण रात रात भर अंधेरे में गुजारा करते हैं।

अभी हाल ही में कांदावानी पंचायत के आश्रित गांव बासाटोला, बाहपानी के बैगा आदिवासी लोग स्वंय गाड़ी किराया कर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था कि पांच किलोमीटर तक केबल तार लगाई जाए। वहीं नेऊर के पास इलेवन तार गुजरे हैं, जिसको कुछ लोग जान जोखिम में डालकर लाइन जोड़ने व काटने का काम करते हैं। इस तरह से जान जोखिम में डाल कर कई लोग जान गवा चुके हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी को बताने के बावजूद कोई जांच न कार्यवाही की गई है। जब कोई निहत्थे व्यक्ति की मौत होगी, तब बिजली विभाग जागेगी।

नेऊर में सब स्टेशन बनाने की अनुमति

कुई सबस्टेशन से नजदीक और दूर पहाड़ क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर तक लाइन गया हुआ है। विगत कई वर्षों से नेऊर में सब स्टेशन बनने की अनुमति मिला था, लेकिन सरकारी जमीन को कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया हुआ है। राजस्व विभाग में शिकायत होने के बावजूद कुछ नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारी मिलीभगत कर कुछ नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण नेऊर में केंद्रीय विश्वविद्यालय, छात्रावास, धान संग्रहण केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र अन्य पंचायतों में बनेगी। इसके लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिलेगा।