
घर घूसकर युवा समेत 7-8 लोगों ने महिला से की मारपीट
Chhattisgarh News: कवर्धा। कवर्धा शहर से लगे गांव खुंटू के सरपंच व कवर्धा के युवक कांग्रेस नेता की दबंगई सामने आई है। मामूली बात पर हुए विवाद में सरपंच, युवक कांग्रेस नेता ने महिला के घर में घूसकर मारपीट की है, जिसे लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग घर में घूसकर छेड़छाड़ किए हैं और मारपीट किए। जब इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने कवर्धा कोतवाली में लिखाना चाहा तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जबकि मारपीट करने वाले की रिपोर्ट पीड़ित पक्ष के खिलाफ पुलिस ने पहले ही लिख लिया था। मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित (Kawardha news) महिला की तरफ से केवल आवेदन की कॉपी लेकर पावती दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया। बताया गया कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस मारपीट करने वालों का साथ दे रही है।
कोतवाली से भगा दिया
पीड़ित महिला ने बताया कि 6 जुलाई को वे अपने घर में थे। तभी गांव का सरपंच राजू जांगड़े व उसके साथ में विरेन्द्र जांगड़े, कन्हैया जांगड़े, हेमंत टंड़न व अन्य 7-8 लोग आवाज लगाकर बाहर बुलाए। बाहर निकलने पर वे वाद-विवाद करने लगे। फिर घर में घूसकर मारपीट की गई। उनकी बेटी व उसके साथ छेड़छाड़ किया गया। डंडे लेकर बाल खींचकर मारपीट की गई। धमकाया गया। पुलिस में रिपोर्ट लिखाने पर घर में बंद कर आग लगाने की धमकी दी गई। फिर उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाया। उसके बाद उसने भी अपने बच्चे व पति के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो, पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। थाना प्रभारी ने भगा दिया। एसपी के पास गए तो उन्होंने भी उनकी नहीं सुनी।
केवल आवेदन लिया
घटना के बाद से वे तीन दिनों तक रिपोर्ट लिखाने थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोतवाली थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। शनिवार को दिनभर इंतजार कराने के बाद मीडिया के दबाव पर पुलिस ने केवल आवेदन लिया, लेकिन एफ आईआर नहीं किया गया है। तीन (CG News) दिन बाद डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। तब तक क्या चोट वैसे ही थोड़े रहेगी। जबकि सामने वाले पर किसी तरह की चोट नहीं लगी है।
Updated on:
09 Jul 2023 06:04 pm
Published on:
09 Jul 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
