10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Accident: बाइक और डबल डेकर बस की भिड़ंत, बैगा युवक की मौके पर ही मौत

CG Accident: गांव के लोग बस को जाने नहीं दिया और तुरंत कुकदुर थाना में सूचित किया। कुकदुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बस को जब्त कर थाना ले आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कार की चपेट में आए दो की मौत (Photo source- Patrika)

कार की चपेट में आए दो की मौत (Photo source- Patrika)

CG Accident: पंडरिय-बजाक मार्ग पर बाइक सवार युवक की बस से टकरा जाने से मौत हो गई। कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत आगरपानी निवासी युवक बिस्तूर बैगा(25) अपने मोटर साइकिल सीजी 09 जेक्यू 09260 से ग्राम पोलमी जा रहा था।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: बेमेतरा में दर्दनाक हादसा! अनियंत्रित कार नदी में गिरी, बैंककर्मी की मौत

वहीं पक्षीराज डबल डेकर बस एमपी 18 पी 6399 जो पंडरिया बजाक होते हुए लखनऊ जा रही। इसी दौरान गोराकोना नामक जगह जो पोलमी पहाड़ के पास है वहीं बाइक और बस की भिडंत हो गई। बस की टक्कर से युवक सड़क से दूर जा गिरा।

सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक भागने के फिराक में था। गांव के लोग बस को जाने नहीं दिया और तुरंत कुकदुर थाना में सूचित किया। कुकदुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बस को जब्त कर थाना ले आए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने भावना एक्सप्रेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर ले जाया गया। कुकदुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।