CG Accident: पंडरिय-बजाक मार्ग पर बाइक सवार युवक की बस से टकरा जाने से मौत हो गई। कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत आगरपानी निवासी युवक बिस्तूर बैगा(25) अपने मोटर साइकिल सीजी 09 जेक्यू 09260 से ग्राम पोलमी जा रहा था।
वहीं पक्षीराज डबल डेकर बस एमपी 18 पी 6399 जो पंडरिया बजाक होते हुए लखनऊ जा रही। इसी दौरान गोराकोना नामक जगह जो पोलमी पहाड़ के पास है वहीं बाइक और बस की भिडंत हो गई। बस की टक्कर से युवक सड़क से दूर जा गिरा।
सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक भागने के फिराक में था। गांव के लोग बस को जाने नहीं दिया और तुरंत कुकदुर थाना में सूचित किया। कुकदुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर बस को जब्त कर थाना ले आए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने भावना एक्सप्रेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर ले जाया गया। कुकदुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
24 Jun 2025 01:54 pm
Published on:
24 Jun 2025 01:53 pm