Kawardha News: बीते दिनों कवर्धा जिले के एक गुड़ उद्योग में गुड़ और राब में मिलावट करने वाले स्टोन पाउडर बड़ी मात्रा में जब्त किए गए। यह मिलावट और किसी गुड़ में तो नहीं हो रहे इसके चलते ही खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम मंगलवार को कुछ और गुड़ उद्योग में जांच के लिए पहुंचे।
कवर्धा में 350 से अधिक गुड़ फैक्ट्री है जहां पर बड़ी मात्रा में गुड़ और राब तैयार किया जाता है जिसे अन्य राज्यों में बिक्री की जाती है। बीते दिनों में ग्राम जंगलपुर स्थिति मां दुर्गा गुड़ उद्योग में बड़ी मात्रा में स्टोन पाउडर बरामद किया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने वहां पर 620 बोरी में 310 क्विंटल स्टोन(पत्थर) पाउडर पाया। साथ ही 23 क्विंटल गुड़ जब्त किया। साथ ही जांच के लिए सेम्पल लेकर लैब भेज दिया।
इसके साथ ही यह आशंका है यह स्टोन पाउडर आसपास कई गुड़ उद्योग में भी बिक्री किए गए हों। इस अंदेशा के चलते खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम मंगलवार को भी जांच के लिए ग्राम बोड़तरा, कुम्ही और घोबगट्टी के चार गुड़ उद्योग पहुंची। वहां पर चार गुड़ उद्योग से चार सेम्पल लिए।