9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Vegetable Price: रसोई घर का बजट बिगड़ा, महंगे हुए सब्जियों के दाम, 200 रुपये किलो तक बिक रहा मिर्ची

Vegetable Price: मिर्ची और टमाटर के भाव आसमान छूने लगा है। इनके दाम में तेजी आ गई है, जिसके चलते हरे मिर्च के साथ ही अन्य सब्जी टमाटर, मूनगा, भिंडी सहित सभी सब्जियों के दाम बढ़े हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vegetable Price: रसोई घर का बजट बिगड़ा, महंगे हुए सब्जियों के दाम, 200 रुपये में बिक रहा मिर्ची

महंगे हुए सब्जियों के दाम (Photo Patrika)

Vegetable Price: कवर्धा क्षेत्र में मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते मिर्ची और टमाटर के भाव आसमान छूने लगा है। इनके दाम में तेजी आ गई है, जिसके चलते हरे मिर्च के साथ ही अन्य सब्जी टमाटर, मूनगा, भिंडी सहित सभी सब्जियों के दाम बढ़े हुए है।

हर गांव बाजार में के दामों में यही स्थिति बनी हुई है। वर्तमान में मिर्ची टमाटर के भाव में तेजी आई है। जिसके चलते लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। दैनिक उपयोग में आने आने वाले प्रमुख सब्जियों की बात करें तो मिर्ची, टमाटर, भिंडी, करेला मूलगा, भटा सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है।

ऊंचे दाम के चलते मीडिल क्लास परिवार के घर का बजट बिगड़ गया है। एक और दो किलो खरीदने वाले एक ही पाव खरीद रहे हैं। मिर्ची का मूल्य 200 रुपए किलो भाव को सुनकर लोग पीछे हट रहे हैं। पहले मिर्ची 5 रूपये में मिल जाता था, लेकिन अब 10 में नहीं मिल रहा है। अब मिर्ची का पाव 50 रूपये हो गया है।

वर्तमान में लोकल मिर्ची टमाटर सहित अन्य सब्जियों की आवक हाट बाजार में कम होने से दाम बढ़ा है। अभी कुछ दिनों तक लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। जब तक लोकल बाड़ी से सब्जी नहीं निकलना शुरू होता,अभी बाहर से ही टमाटर सहित अन्य सभी प्रकार की सब्जी आ रही है।