23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की लगातार हो रही थी अवैध बिक्री, जब बेचने वाले की हकीकत आई सामने तो उड़े सबके होश

दुकान में अवैध रुप से शराब निकालता और अधिक कीमत पर बिक्री करता था।

less than 1 minute read
Google source verification
liquor smuggling

शराब की लगातार हो रही थी अवैध बिक्री, जब बेचने वाले की हकीकत आई सामने तो उड़े सबके होश

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के पंडरिया विकासखंड व कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम कोदवागोड़ान के देशी शराब दुकान में सुपरवाइजर कर काम करने वाला युवक ही दुकान में अवैध रुप से शराब निकालता और अधिक कीमत पर बिक्री करता था। इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सुपर वाइजर को गिरफ्तार किया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले कोदवागोड़ान में सुपर वॉईजर के पद पर बंसत कुमार जांगडे निवासी रघुनाथपुर की नियुक्ति की गई। कुछ दिन बाद सुपरवाइजर अपने अन्य साथियों के साथ दुकान के ही शराब को अवैध रुप से बेचने लग गया। सुपर वाइजर रात में ही शराब की पेटी बाहर निकाल लेता था। इसके बाद वह सुबह दुकान खुलने के पहले व रात में दुकान बंद होने के बाद अधिक दाम पर शराब की बिक्री करता था।

READ MORE : भाभी बेचती थी शराब, देवर करता था यह गंदा काम, जब पकड़ाया तब खुला यह राज

कुछ शराब की पेटी कोचियों को भी देता था। ऐसे ही बुधवार की रात वह शराब की दो पेटी दुकान से निकाल ली, जिसे सुबह बेचने के लिए बोरी में भरकर आ रहा था, जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथों धरदबोचा। आरोपी के पास से 93 पौवा देशी शराब कीमत 5 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपी पर धारा 34 , 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

READ MORE : 15 लाख की लक्जरी कार में 2 युवक कर रहे थे गंदा धंधा, सीट के नीचे मिलीं आपत्तिजनक चीजें

शासकीय शराब दुकान से शराब की बोतल को स्कैन किया जाता है। इसके बाद भी शराब की बिक्री की जाती है। दुकान के शराब को बाहर बेचने के लिए सुपरवाइजर बंसत रात में ही सभी शराब की बोतल का स्कैन करता था। इसके बाद ही शराब को बोतल को बाहर निकालता था।