
शराब की लगातार हो रही थी अवैध बिक्री, जब बेचने वाले की हकीकत आई सामने तो उड़े सबके होश
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के पंडरिया विकासखंड व कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम कोदवागोड़ान के देशी शराब दुकान में सुपरवाइजर कर काम करने वाला युवक ही दुकान में अवैध रुप से शराब निकालता और अधिक कीमत पर बिक्री करता था। इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सुपर वाइजर को गिरफ्तार किया।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले कोदवागोड़ान में सुपर वॉईजर के पद पर बंसत कुमार जांगडे निवासी रघुनाथपुर की नियुक्ति की गई। कुछ दिन बाद सुपरवाइजर अपने अन्य साथियों के साथ दुकान के ही शराब को अवैध रुप से बेचने लग गया। सुपर वाइजर रात में ही शराब की पेटी बाहर निकाल लेता था। इसके बाद वह सुबह दुकान खुलने के पहले व रात में दुकान बंद होने के बाद अधिक दाम पर शराब की बिक्री करता था।
कुछ शराब की पेटी कोचियों को भी देता था। ऐसे ही बुधवार की रात वह शराब की दो पेटी दुकान से निकाल ली, जिसे सुबह बेचने के लिए बोरी में भरकर आ रहा था, जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथों धरदबोचा। आरोपी के पास से 93 पौवा देशी शराब कीमत 5 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपी पर धारा 34 , 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
शासकीय शराब दुकान से शराब की बोतल को स्कैन किया जाता है। इसके बाद भी शराब की बिक्री की जाती है। दुकान के शराब को बाहर बेचने के लिए सुपरवाइजर बंसत रात में ही सभी शराब की बोतल का स्कैन करता था। इसके बाद ही शराब को बोतल को बाहर निकालता था।
Published on:
08 Jun 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
