Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, 10 एकड़ की फसल बर्बाद

CG News: आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की गई है। किसान अपने ट्यूबवेल के सहारे आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि सूचना के घंटो बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

cg news

CG News: कवर्धा में बुधवार को गन्ने के खेत में आगजनी की घटना सामने आई है। आग लगने से करीब 10 एकड़ पर लगे गन्ने को नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। आग को समय रहते बुझाने में सफलता मिलने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 100 एकड़ की गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर राख, रो पड़ा किसान

आगजनी की घटना कोतवाली थाने के सिंघनपुरी गांव की है। किसान अपने कृषि कार्य में व्यस्त थे। तभी अचानक आग की लपटे व धुंआ उठते देख लोग हरकत में आए। आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की गई है। किसान अपने ट्यूबवेल के सहारे आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि सूचना के घंटो बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाता है। पहुंच भी जाता है, तो आगजनी की घटना अगर अंदर के क्षेत्र में हो तो वहां फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंच ही नहीं पाता है।

जिसके चलते आग बुझाने से रही,ये आगजनी की घटना नेशनल हाइवे मार्ग किनारे होने के चलते समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई। साथ ही किसानों ने मिलकर आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने जल्द सर्वे कर नुकसान को लेकर मुआवजा देने व कारखानें से जल्द जले हुए गन्ने को पर्ची जारी कर खरीदने की मांग की गई है।