
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने बढ़ती जा रही है प्रत्याशियों की संख्या
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा व पंडरिया के लिए 31 अक्टूबर को 12 अभ्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं 11 लोगों ने नामांकन फार्म भी खरीदा।कवर्धा और पंडरिया विभानसभा से अब तक 52 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे, जबकि 12 प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा किए। बुधवार की दोपहर को कवर्धा विधानसभा से मोहम्मद अकबर नामांकन जमा करने पहुंचे। वहीं कुछ देर बाद भाजपा से पंडरिया प्रत्याशी के रूप में मोतीराम चंद्रवंशी भी फार्म जमा करने पहुंचे। इनके चलते ही कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।
वहीं कवर्धा विधानसभा से अशोक कुमार साहू निर्दलीय, कमलेश तिवारी निर्दलीय, गोपल सिंह खुसरो निर्दलीय, रेखचंद बघेल निर्दलीय, राम कुमार साहू निर्दलीय, कौशल कुमार मोहले निर्दलीय, सुशील कुमार सत्यवंशी और सियादेवी पेंड्रो निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया। वहीं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से नारद साहू निर्दलीय और शिवसेना के नंदकिशोर तिवारी ने नामांकन जमा किया।
जिले से विधानसभा चुनाव के लिए अब तक एक ही महिला ने नामांकन खरीदा और जमा भी किया। यह कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय एकमात्र महिला प्रत्याशी सियादेवी पेंड्रो हैं जिन्होंने बुधवार को नामांकन जमा किया।
जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 31 अक्टूबर बुधवार को 11 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देश पत्र लिया। इनमें जोगी कांग्रेस से अगम दास अनंत पंडरिया विधानसभा से नारायण सिंह बौद्ध, शिवनाथ सिंह पोर्टे, जयराम चन्द्रवंशी और कवर्धा विधानसभा से अगहन यादव, कौशल मोहले, संतलाल धुर्वे, भोज कुमार बंजारा, अजय टोंडर, सीताराम साहू, व दिलेश्वर साहू है।
Published on:
01 Nov 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
