31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम में Fake ID बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो कर रहा था वायरल, फिर वीडियो कॉलिंग कर की शर्मनाक हरकत, गिरफ्तार

Social Media Crime Case: सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत पीड़ित ने शिकायत कराई थी कि एक व्यक्ति उसकी फोटो विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
crime.jpg

Online Crime: पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत आवेदन में बताया कि नरेश ठाकुर द्वारा पीडिता के नाम से फ र्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटोविडियो अपलोड किया है। (Crime in CG) पूर्व में अश्लील फोटो अपलोड कर देने की धमकी देकर पैसों की मांग किया था। (CG Online Crime) पैसा नहीं देने पर बदनाम व बेईज्जत करने की नियत से उक्त कृत्य किया है। (Social Media Crime Case) पूर्व में मोबाइलधारक नरेश ठाकुर से पीड़िता का प्रेम संबंध रहा है जिसके चलते पीड़िता नरेश ठाकुर से मोर्बाइल के माध्यम से बातचीत व विडियो कॉलिंग किया करती थी। (Obscene photos and Videos) उसी दौरान नरेश ठाकुर पीड़िता के विडियों कॉलिंग का रिकार्डिंग कर व फोटो सेव कर पीड़िता को पैसों की मांग कर धमकी देता था। जिससे परेशान होकर पीड़िता अपना मोबाईल नंबर बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ें: फ्रांस से आए दंपती ने राजिम कुंभ कल्प मेला में भक्तों के लिए किया ये काम, लोगों ने की तारीफ

मोबाईल नंबर बंद कर देने पर आरोपी नरेश ठाकुर द्वारा आवेश में आकर पीडिता के मोबाईल नंबर से इंस्ट्राग्राम पर पीड़िता के नाम का फेक आईडी बनाकर पीड़िता का ही अश्लील फोटो व विडियो अपलोड कर दिया गया। इसकी जानकारी होते ही पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सहसपुर लोहारा पुलिस ने उक्त प्रकरण पर आरोपी के विरुद्ध धारा 509 ख, 384 भादवि, सूचना प्रोधौगिकी(संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 कायम कर विवेचना में लिया।

यह भी पढ़ें: रिशु हत्याकांड: आरोपियों के घरों पर नहीं चला बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में मजदूरों ने तोड़ा

मोबाईल धारक का पता तलाश करते हुए आरोपी नरेश ठाकुर(28) नरसिंगपुर मध्यप्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल फ़ोन को जब्त किया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि संदीप चौबे, सउनि0 प्रधान आरक्षक फलेन्द्र देशमुख, आरक्षक किर्तीलाल वर्मा, शंकर निषाद का योगदान रहा।