8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अवैध प्रवासियों की जानकारी देने टोल फ्री नंबर जारी, 24 घंटे रहेगी उपलब्ध

CG News: संदिग्ध रूप से निवास कर रहा है जिसकी भाषा, पहचान, नागरिकता अथवा दस्तावेजों पर संदेह हो तो तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पर संपर्क कर राज्य पुलिस को सूचित करें।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: घुसपैठियों पर रोक लगाने पंचायत स्तर पर तैयारी, इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी दे सकता है जानकारी

घुसपैठियों पर रोक लगाने टोल फ्री नम्बर (Photo Patrika)

CG News: कवर्धा राज्य शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों की पहचान, विधिसमत कार्रवाई के लिए एक राज्य स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें: अवैध कारोबार पर ढिलाई! खानापूर्ति बन गई कार्रवाई, शहर से आउटर तक फैली अवैध प्लॉटिंग..

इस अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि आपके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है जो संदिग्ध रूप से निवास कर रहा है जिसकी भाषा, पहचान, नागरिकता अथवा दस्तावेजों पर संदेह हो तो तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पर संपर्क कर राज्य पुलिस को सूचित करें।

यह हेल्पलाइन 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है। आपकी सूचना पर गोपनीयता बनाए रखते हुए त्वरित जांच व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा व आंतरिक व्यवस्था की दृढ़ता के लिए अत्यंत आवश्यक है। हर जागरूक नागरिक का सहयोग इस प्रयास को सफल बना सकता है।