
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम कृषि विभाग से एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इसमें कृषि विभाग के 2 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (REO) खाद बीज और कीटनाशक दुकान के लिए लाइसेंस जारी करने के लिए बात कर रहे हैं और रुपए लेते नजर आ रहे हैं।
मामला सामने आने के बाद डीडीए द्वारा जांच की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर 1 मिनट 23 सेकंड के वायरल वीडियो में दुकान खोलने वाले से खाद-बीज और कीटनाशक के शाखा प्रभारियों द्वारा रुपए लिया जा रहा है।
इसमें जिसे लाइसेंस जारी किया जाता है वह फाइल पर पांच हजार रुपए रखता है। इसके बाद कीटनाशक प्रभारी पूछता है कि कितना है तो कहता है साहब को तो बताया था कि पांच-पांच हजार करके दूंगा।
इस पर कीटनाशक प्रभारी कहता है कि यह रुपए किसी एक के पेट में नहीं जाएगा। इसके साथ यह भी कहता है कि दिवाली आने वाली इसमें मत देना।
वीडियो में बातें सामने आ रही है उसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। इसके अलावा यह जांच भी होनी चाहिए कि इस वर्ष जिले में जितने दुकानदारों को खाद बीज और कीटनाशक के लिए लाइसेंस जारी किए गए क्या उनसे भी रुपए लिए गए।
कबीरधाम के कृषि विभाग के उप संचालक एमडी डड़सेना ने कहा कि वीडियो तो उनके ही ऑफिस का दिख रहा है। साथ ही जो रुपए का लेनदेन कर रहे हैं उसमें दो स्टाफ रवि टंडन और हमें सिंह ठाकुर दिखाई रहे दिखाई दे रहे हैं। दोनों आरईओ के पद पर है। वीडियो का परीक्षण कराया जाएगा। मामला सही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Dec 2021 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
