28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने पिता व पति के साथ मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर तालाब में फेंका शव

Kawardha Murder News: पत्नी ने अपने नए पति और पिता के साथ मिलकर पुराने पति की जान ले ली।वारदात कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी की है। पंचायत सचिव और ग्रामीणों ने तालाब किनारे शव देखे जाने की सूचा कुकदुर पुलिस को दी। जिस कारण पुलिस ने घेराबंदी कर अरोपियों को पकड़ लिया, क्योंकि आरोपी भागने की फिराक में है।

less than 1 minute read
Google source verification
kawardha_murder_news.jpg

CG Murder News: शराबी पति से आए दिन झगड़ा होने के कारण महिला ने दूसरी शादी कर ली बावजूद विवाद खत्म नहीं हुआ। इससे परेशान होकर आखिरकार पत्नी ने अपने नए पति और पिता के साथ मिलकर पुराने पति की जान ले ली।

वारदात कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी की है। पंचायत सचिव और ग्रामीणों ने तालाब किनारे शव देखे जाने की सूचा कुकदुर पुलिस को दी। जिस कारण पुलिस ने घेराबंदी कर अरोपियों को पकड़ लिया, क्योंकि आरोपी भागने की फिराक में है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो मामला उजागर हुआ घटना शनिवार रात की है। महिला पंडरीपानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुखबती बाई मरावी(35) जो बर्खास्त हो चुकी है उसका पति सुरेश मरावी(40) शराब पीकर हमेशा झगड़ा मारपीट करती थी जिस कारण वो कई बार अपना गांव चले जाती थी। महिला सुखबती बाई अपने पति को छोड़कर गांव से लगे फि टारी(मध्यप्रदेश) के युवक अमरदयाल मरकाम(25) से शादी कर लिया। बावजूद कई बार सुखबति को परेशान करते रहता।

यह भी पढ़े: जबरदस्त वायरल हो रहा राहुल गांधी का ये नया वीडियो, देखिए न्याय यात्रा में क्या हुआ..

Crime News: घटना की रात लगभग 8-9 बजे बुधवाराम मरकाम के महिला से दूसरी शादी कर दिए हो बच्चों की देखभाल करेगा कहकर वाद-विवाद लड़ाई-झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर तीनों सुखबति बाई उसके पिता पूर्व सरपंच बुधवाराम मरकाम और पति अमरदयाल ने एक राय होकर डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया है। धान कूटने के मूसर से चेहरा, सिर पर ताबड़तोड़ हमलाकर किया। वहीं शव को खाट से लेजाकर उसको गांव के तालाब किनारे फेंक दिया। मेजर प्रहलाद चंद्रवंशी, शैलेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कुकदुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: जांजगीर चांपा के क्रशर खदान में हैल्को ब्लास्टिंग, पत्थर हवा में उछलकर मकान में जा गिरी...मची खलबली