
CG Sky lightning: कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव ठेंगाटोला के निवासी अमर सिंह पिता दल सिंह(35)अपने घर के बरामदे में बैठा था। घर के समीप महुआ पेड़ है। गुरुवार दोपहर को तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हुई।
इसी दौरान आकाशीय बिजली कड़की जिसकी चपेट में अमर सिंह आ गया। इससे उसका चेहरा, पेट और पैर झुलस गया। आकाशीय बिजली से अमर सिंह जोड़ से रोने लगा और बेहोश हो गया। उसकी पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया।
घर में रखे कोदोदाना में अमर सिंह को दबा दिया। आधा घंटे के बाद अमर सिंह को होश आया तब उपस्वास्थ्य केंद्र पंडरीपानी के कर्मचारी को फ़ोन लगाया गया। मेडिकल आफिसर परसिंगा साधु ने तुरंत 108 गाड़ी को भेजा और पंडरीपानी के कर्मचारी को घायल युवक को लाने कहा गया।
Published on:
02 May 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
