Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,घटना के समय मंदिर में थे 40- 50 लोग

CG News: ग्रामीणों ने बकरे की बलि दी थी। बकरा-भात खाने के बाद ग्रामीण घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मौसम ने करवट ली। तेज आंधी चलने लगी। झमाझम बारिश भी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Love Sonkar

Mar 24, 2025

CG News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,घटना के समय मंदिर में थे 40- 50 लोग

CG News: मौसम में बदलाव के बीच रविवार को कोरबा में तेज आंधी के साथ ओलीवृष्टि हुई। आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि तीन ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें: मौसम का कहर, पिकनिक मनाने गए परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत

घटना रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है। नगर पंचायत छुरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता कोसगई मंदिर में ग्रामीण मनौती पूरी होने पर पूजा अर्चना के लिए गए हुए थे। ग्रामीणों ने बकरे की बलि दी थी। बकरा-भात खाने के बाद ग्रामीण घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मौसम ने करवट ली। तेज आंधी चलने लगी। झमाझम बारिश भी हुई। इससे बचने के लिए ग्रामीण कोसगई मंदिर के पास ही एक पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे। इसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण आ गए।

करीब 50 ग्रामीण थे घटनास्थल पर

गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने दो ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। इसमें छोटू उर्फ शिव प्रताप कंवर (32) निवासी कोड़ियाघाट और नंदलाल यादव निवासी सोनगुड़हा शामिल हैं। बताया जाता है कि घटना के समय 40-50 ग्रामीण कोसगई मंदिर बकरा-भात खाने के लिए गए थे। गंभीर रूप से घायलों में रामप्रताप कोड़ियाघाट, पुनीराम सोनगुड़हा, शिवकुमार (37) कोड़ियाघाट, फूल सिंह यादव सोनगुड़हा, विष्णु प्रताप (24) सोनगुड़हा शामिल हैं। आकाशीय बिजली से दो ग्रामीणों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।