2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल फरवरी में होगी 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा

बदलाव का दौर...शिक्षा विभाग ने की पूरी तैयारियां, 1 अप्रैल से शुरू किया जाना है नया सत्र

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Dec 15, 2017

9th-11th Annual Examination in February 2018,9th-11th exam.khandwa

9th-11th Annual Examination in February 2018,9th-11th exam.khandwa

खंडवा. शिक्षा विभाग बड़े बदलाव की तैयारी में है। इस साल फरवरी में ही 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी। विभाग ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं। हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके संकेत प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को देकर तैयार रहने को कहा गया है।

इधर, इस बदलाव को शिक्षा विभाग के जानकार सकारात्मक व नकारात्मक दोनों ही तरह से देखते हैं। कुछ का कहना है कि कई मायनों में ये निर्णय सही है तो कई लोग इसे ठीक नहीं मान रहे हैं। हालांकि अभी अंतिम गाइडलाइन आना शेष है। शिक्षा विभाग इस साल 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं। इस पर सही तरह से अमल तभी होगा, जबकि मार्च में ही रिजल्ट घोषित हो जाए। फरवरी में परीक्षा होने की स्थिति में ही ये संभव है। लोक शिक्षण संचालनालय इसके लिए पूरी तरह से मन बना चुका है।

इन बदलावों से भी जल्द परीक्षा की तैयारी
सरकारी स्कूलों में 8 से 19 दिसंबर तक अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं चल रहीं हैं। इसमें पहली बार 9वीं-11वीं के पेपर बोर्ड पैटर्न पर हो रहे हैं और भोपाल से ही आए हैं। जबकि बीते वर्षों में जिलास्तर पर ही ये परीक्षा होती रही है। इस साल बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति भी है, जिसमें 6 में से 5 विषय में पास होने पर भी परीक्षाफल उत्तीर्ण ही आएगा।

फरवरी में परीक्षा होगी तो एेसे पड़ेंगे प्रभाव
अब तक...
- 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं मार्च में होती हैं।
- 10-12वीं की परीक्षा सुबह व 9वीं-1वीं के पेपर दोपहर में होते हैं।
- दोनों परीक्षाएं एक साथ होने से पूरे अमले को झोंकने पर भी व्यवस्था संभालना चुनौती।
- अप्रैल में ९वीं-११वीं का और मई में १०वीं-१२वीं का रिजल्ट घोषित करने का रहता है लक्ष्य।
- जून के दूसरे पखवाड़े से नया शिक्षा सत्र शुरू होता है, जुलाई अंत तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रहती है।
...और अब
- 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं अलग-अलग होंगी।
- मार्च में ही 9वीं-11वीं का रिजल्ट आ जाएगा। जबकि 10वीं-12वीं की परीक्षा चलती रहेगी।
- मूल्यांकन में आने वाली दिक्कतें खत्म होंगी। बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षक समय दे सकेंगे।
- फरवरी में ही ९वीं-११वीं की परीक्षा के मद्देनजर समय पर सिलेबस पूरा कराने पर जोर रहेगा।

संकेत मिले हैं
9वीं-11वीं की परीक्षा फरवरी में ही कराने के संकेत मिले हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इसका जिक्र हुआ है। सर्कुलर आना ही शेष है। इस बदलाव के लिए अध्यापन पर ध्यान देना जरूरी है। समय पर सिलेबस पूरा कराने के लिए सभी को निर्देश जारी किए हैं।
पीएस सोलंकी, डीईओ