31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

आखिर क्यों रहना पड़ा आईटीआई विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित

ऐन वक्त पर मिली परीक्षा की जानकारी, हॉल टिकट पर समय भी नहीं-आईटीआई प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को निजी परीक्षा केंद्र से लौटाया वापस-अभाविप को मिली जानकारी, आईटीआई कॉलेज में जमकर हंगामा-प्राचार्य ने कहा, दोबारा परीक्षा कराने के लिए दिल्ली पत्र लिखा

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Dec 20, 2021

खंडवा.
आईटीआई कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा कराने को लेकर हंगामा किया। सोमवार को आईटीआई के प्रथम वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन निजी परीक्षा केंद्र पर किया गया था। जिसकी सूचना ऐन वक्त पर मिलने और हॉल टिकट पर केंद्र व समय नहीं लिखा होने से विद्यार्थी देर से पहुंचे थे। यहां निजी परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों ने देरी से आने के साथ अन्य कारणों से कई विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया।
तकनीकी प्रौद्यिगिकी संस्थान में पिछले साल कोरोना काल के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। जिसके चलते नेशनल काउंसलिंग वोकेशन फॉर ट्रेनिंग नई दिल्ली द्वारा परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया था। जिसमें अधिकतर निजी आईटीआई और खंडवा आईटीआई के कुछ विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल होने थे। एनसीवीटी द्वारा रविवार शाम को इसकी सूचना आईटीआई प्राचार्य को दी गई। जिसके बाद आईटीआई प्राचार्य ने खंडवा सहित खरगोन, बड़वानी, हरदा सहित अन्य जिलों के निजी आईटीआई संचालकों को जानकारी दी। ऐन वक्त पर मिली सूचना के बाद भी परीक्षार्थी जैसे तैसे कर खंडवा पहुंचे, लेकिन यहां जो केंद्र बनाया गया था, उसके प्रबंधकों की हठधर्मिता के चलते कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए।
अभाविप ने की निजी केंद्र को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों द्वारा अभाविप को इसकी जानकारी दी गई। अभाविप नगर संयोजक शुभम पटेल सोमवार दोपहर आईटीआई पहुंचे। शुभम पटेल ने बताया कि एक दिन पूर्व रात्रि में सूचना दी गई। परीक्षार्थियों से कहा गया था कि हॉल टिकट आईटीआई से मिलेगा। यहां परीक्षार्थी पहुंचे तो हॉल टिकट भी जनरेट नहीं हो रहा था। परीक्षार्थियों को सादे कागज पर रोल नंबर लिखकर दिया गया। आनंद नगर स्थित निजी केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचे तो आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी मांगे गए। फोटोकॉपी को मान्य नहीं किया गया। परीक्षार्थियों को आधार कार्ड निकलवाने भागना पड़ा। तब तक परीक्षा का समय शुरू हो चुका था। निजी केंद्र द्वारा हठधर्मिता दिखाई गई। शुभम पटेल ने मांग की है कि निजी केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
लिखवाया प्राचार्य से पत्र
यहां पहुंचे अभाविप कार्यकर्ताओं ने शासकीय आईटीआई कॉलेज प्राचार्य कक्ष में घेराव किया। जिसके बाद वहां शासकीय आईटीआई प्राचार्य द्वारा एसबीएस आईटीआई प्राचार्य, बीएनएस आईटीआई प्राचार्य एवं दादाजी आईटीआई प्राचार्य को तत्काल बुला करके चर्चा की। अभाविप कार्यकर्ताओ ने आईटीआई प्राचार्य पर दबाव बनाकर परीक्षा नियंत्रक व डीजीटी को पत्र लिखने को कहा। साथ ही छात्रों की परीक्षाएं आगामी परीक्षाओं के साथ कराई जाने की मांग की। अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान सौरभ बकोरिया, शुभम निकुम, सौरभ रोम, आदित्य कनाडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमें अचानक जानकारी मिली थी
परीक्षा का आयोजन एनसीवीटी नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं रहता। हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने सभी को सूचना दे दी थी। ऑनलाइन परीक्षा के नियमानुसार सभी दस्तावेज लेकर आना चाहिए था। विद्यार्थियों की मांग पर हमने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है।
जीपी तिवारी, प्राचार्य शासकीय आईटीआई खंडवा