scriptएशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट टूटा, देखें वीडियो | Asias largest floating solar power plant omkareshwar dam breaks down see video | Patrika News
खंडवा

एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट टूटा, देखें वीडियो

– ओंकारेश्वर बांध पर बंधा सोलर प्लांट क्षतिग्रस्त- एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर प्लांट टूटा- तेज आंधी में धराशाई हुआ सोलर पावर प्लांट- 100 मेगावाट क्षमता का ट्रांसफार्मर करता है चार्ज

खंडवाApr 10, 2024 / 02:23 pm

Faiz

solar power pannel breakdown

एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट टूटा, देखें वीडियो

इन दिनों मध्य प्रदेश में तेज बारिश और आंधी का दौर है। कई इलाकों में तो जनजीवन तक अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में बनाया जा रहा एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट धराशाई हो गया। पानी की तेज लहरों की वजह से सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई है। हवा इतनी तेज थी कि यहां काम कर रहे मजदूरों को जान बचाकर दूर भागना पड़ा।

अभी कुछ दिन पहले ही इसकी टेस्टिंग की गई थी। लेकिन, बुधवार को खंडवा जिले में चली तेज आंधी से नर्मदा के बैक वाटर में लहरें उठी और इस वजह से ओंकारेश्वर में निर्माणाधीन फ्लोटिंग सोलर प्लांट धराशाई हो गया।

 

यह भी पढ़ें- भविष्य से खिलवाड़ : UG-PG के एग्जाम में खुलेआम चल रही नकल, Video Viral

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wlew6

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में निर्माणाधीन एशिया के सबसे बड़े पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट की बिजली लाइन ट्रायल पूरा हुआ था। यहां 100 मेगावाट क्षमता का पहला ट्रांसफार्मर चार्ज होने के बाद काम करने लगा था। इससे केलवाखुर्द के पास बैकवाटर में स्थित एम्प कंपनी के पावर प्लांट तक सप्लाई पहुंच गई थी।

Hindi News/ Khandwa / एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट टूटा, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो