
3 दिन से लापता युवती की कुएं में मिली लाश, हत्या की आशंका पर इलाके में तनाव, भारी पुलिसबल तैनात
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले देहात थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली पुरानी शिवपुरी में शरबती बाई मंदिर के पास तीन दिन से गायब एक युवती की लाश उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिलने सनसनी फैल गई है। इस मामले में मृतका के परिजन ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया जाने वाला युवक मुस्लिम होने के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
युवती का शव मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने वाले शाहरुख खान नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं, जिसे देखते हुए शहर के साथ साथ जिलेभर से पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर में युवती उसी लड़के से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान घर वालों ने उसे बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद से ही अचानक युवती गायब हो गई। परिवार ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। आज कुएं में युवती की लाश मिलने के बाद अब परिवार के लोग पड़ोसी पर हत्या के आरोप लगा रहे है।
फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने रानी धानुक नाम की युवती का शव कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा बनाया। फिर एंबुलेंस की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। इधर, पुलिस आगे की कारर्वाई में जुट गई है।
Published on:
10 Apr 2024 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
