30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP से पकड़ाए बाप-बेटे का इंडियन मुजाहिदीन से कनेक्शन, ATS का चौंकाने वाला खुलासा- सेना पर होने वाला था हमला

ATS Arrest Terrorist : पुलिस ने पिता-पुत्र को UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। उनके पास कई जिहादी साहित्यों के साथ-साथ 4 मोबाइल, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

2 min read
Google source verification
ATS Arrest Terrorist

ATS Arrest Terrorist :मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से गुरुवार को आतंकवाद के आरोप में पकड़ाए पिता पुत्र को लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ( ATS ) टीम ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आतंकी गतिविधि में लिप्त सामान और जानकारियां मिली हैं। मामले को लेकर एटीएस आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की मानसिकता से ग्रस्त एक शख्स बड़े हमले की तैयारी में है। इनपुट को गंभीरता से लेते हुए एटीएस टीम ने शहर के कंजार मोहल्ले से आरोपी फैजान और उसके पिता हानिफ शेख को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने दोनों आरोपी पिता पुत्र को UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकियों से टीम को कई जिहादी साहित्य मिले हैं। साथ ही 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इनके पास से सिमी की सदस्यता से जुड़े फॉर्म भी मिले हैं। इनके पास से जो मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस मिले, उनमें इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य आतंकी संगठनों के वीडियोज और तस्वीरें मिली हैं। फिलहाल, आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सियाचीन के माइनस 52 डिग्री में साथियों को बचाते हुए शहीद हुआ एमपी का लाल, राष्ट्रपति देंगी शौर्य पुरुस्कार

क्या थी प्लानिंग

एटीएस आईजी ने बताया कि आंतकी की लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे और उसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग फैजानकर रहा था और इसके लिए वो सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजन की रेकी कर रहा था। इस तरह का हमला कर वो खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित करना चाहता था। अपनी इस आतंकी योजना को अंजाम देने के लिए उसने स्‍थानीय अवैध हथियार कारोबारी और राज्‍य के बाहर के लोगों से संपर्क कर पिस्‍टल और कारतूस मंगाए ते। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से और भी कई चौंकाने वाले खुलासे करने का दावा कर रही है। साथ ही, देश प्रदेश में उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Hit and Run Case : नशे में धुत स्कूल प्रोफेसर ने कार से 6 लोगों को रौंदा, महिला की मौत, 5 गंभीर

सीएम मोहन ने दी बधाई

मध्य प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मध्य प्रदेश एटीएस ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी फैजान पिता हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान और लोन वुल्फ अटैक की साजिश थी।' सीएम ने आगे लिखा- 'आतंकी के पास से जब्त हुए जेहादी साहित्य, मोबाइल, हथियार, सिमी सदस्यता फॉर्म व अन्य आतंकी संगठनों से जुड़ी जानकारी भविष्य में होने वाली साजिशों का खुलासा करने में मददगार होगी। इस सफलता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई।'