इसके पश्चात चौकसे ने बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, सेंधवा, धार, झाबुआ, महेश्वर, इंदौर, झांसी, ग्वालियर आदि स्थानों पर घूमकर गांव के बुजुर्गों से मिलकर सही जानकारी एकत्रित की। इसके बाद इस फिल्म की कहानी पर काम किया जा सका।इसके पहले मुकेश चौकसे टंट्या भील और डाकू मलखान सिंह पर फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि भीमा नायक एक रियल हीरो पर फिल्म है। इसके माध्यम से लोग इस महानायक भीमा नायक को जान पाएंगे।