
Car rider arrested for stealing in tower
खंडवा. पंधाना थाना क्षेत्र में लगे मोबाइल फोन के टॉवर से चोरी करने वाले कार सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके कब्जे से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई है। कार्रवाही के बाद सोमवार को तीनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए।
यह है मामला
फरियादी रोहित पिता राजबंधु तिवारी निवासी मुरैना हाल पंधाना ने पुलिस को बताया था कि वह टॉवर में टेक्निशियन है। 2 अप्रैल की रात करीब 2 बजे टॉवर से दो रेक्टीफायर, एक डीसी एनर्जी मीटर चोरी हुआ है। भनक लगने पर टार्च की रोशनी में देखा तो एक कार तेज रफ्तार टॉवर के पर से निकली। जिसका नंबर एमपी 09 डब्ल्यूएफ 6298 था। यह गाड़ी ग्राम दिवाल तरफ भागते देखी गई थी।
शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 379 के तहत अपराध कायम कर जांच कार्रवाही शुरू की थी।
नाकाबंदी में पकड़े आरोपी
घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह रावत अपने सहयोगी एएसआइ जमुना प्रसाद, आरक्षक विजय, दीपक, नारायण, सागर एवं आरक्षक चालक प्रफुल्ल के साथ वाहनों की जांच में लगे थे। घटना के दूसरे दिन वाहन चेंकिग के दौरान मुखबिर से
सूचना मिलने पर घटना में प्रयुक्त कार नाकाबंदी कर पकड़ी गई।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने कार जब्त कर उसमें सवार युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना में सुंदर पिता भगवान सिंह (27) निवासी केसुन थाना जावर, दिनेश पिता गजराज सिंह भिलाला (36) निवासी धनगांव थाना जावर, रोहित पिता धारासिंह (24) निवासी ग्राम धनगांव थाना जावर शामिल रहे। इनके कब्जे से एक अल्टोकार एमपी 09 डब्ल्यूएफ 6298 के साथ 2 रेक्टीफायर, डीसी एनर्जी मीटर
जब्त किया गया है।
Published on:
04 Apr 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
