28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई 10वीं के नतीजे इस तारीख को आएंगे, 12वीं के टापॅर्स से जानिए सफलता के टिप्स, इन्होंने कैसे की थी तैयारी

खंडवा के पूर्व एसडीएम की बेटी हैं स्निग्धा, भाविका के पिता राशन दुकान के हैं प्रबंधक, कोटा में रहकर तैयारी कर रही है मुस्कान

3 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

May 28, 2018

Cbse 10th result 2018 and 12th toppers interview

Cbse 10th result 2018 and 12th toppers interview

खंडवा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा 10वीं के नतीजे 29 मई को सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

इधर, कक्षा 12वीं के घोषित नतीजों में खंडवा जिले के चार टॉपर्स में तीन छात्राएं हैं। केंद्रीय विद्यालय खंडवा के सिद्धार्थ मिश्रा (97) ने मैथ्स और स्निग्धा शर्मा (94.6) ने आर्ट स्ट्रीम में बाजी मारी है तो वहीं केंद्रीय विद्यालय नर्मदानगर की मुस्कान सोनी (94.2) बायो में सबसे आगे रहीं हैं। इसी तरह सेंट पायस स्कूल की भाविका वाधवा (93) प्रतिशत ने कॉमर्स में जिले में टॉप किया है। पिछले साल नेहल माहेश्वरी ने 94.4 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉप किया था।

रिजल्ट के लिए रही बेकरारी

बोर्ड ने शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे रिजल्ट की घोषणा की। इससे पहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता रही। अजमेर रीजन में आने वाले खंडवा जिले के स्कूल प्रबंधन भी रिजल्ट आते ही इसे डाउनलोड करने में जुट गए तो वहीं विद्यार्थियों ने भी रिजल्ट देखने के बाद खुशियां मनाईं।

जिले के टॉपर्स से जानिए सफलता के सूत्र...
1. एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का लक्ष्य
नाम: सिद्धार्थ मिश्रा
माता-पिता: सुमन (गृहिणी), प्रवीण मिश्रा (टोल टैक्स पर सुपरवाइजर)
स्कूल: केंद्रीय विद्यालय खंडवा
रिजल्ट: 97 प्रतिशत, मैथ्स
सक्सेस मंत्र: स्ट्रेजजी बनाकर पढ़ाई की, वर्षभर फोकस रखा, आखिरी के तीन महीनों में सेंपल पेपर सॉल्व किए।
अब आगे: जेईई मेन में नंबर कम आए, ड्रॉप लेकर आगे की पढ़ाई करते हुए एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का लक्ष्य।

२. शिक्षकों ने अच्छा पढ़ाया, होटल मैनेजमेंट में जाना है
नाम: स्निग्धा शर्मा
माता-पिता: स्वाति (गृहिणी), शाश्वत शर्मा (एसडीएम इंदौर)
स्कूल: केंद्रीय विद्यालय, खंडवा
रिजल्ट: 94.6 प्रतिशत, कला
सक्सेस मंत्र: शिक्षकों ने अच्छा पढ़ाया, कठिनाइयों को दूर करने में मदद की, पूरे साल लक्ष्य तय कर पढ़ाई की।
अब आगे: पापा प्रशासनिक सेवा में है, मैं होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में आगे बढूंगी।

3. एमबीबीएस करके जाना है साइंटिफिक फिल्ड में
नाम: मुस्कान सोनी
माता-पिता: मोनिका (शिक्षिका), कैलाश सोनी (ज्वेलरी शॉप संचालक)
स्कूल: केंद्रीय विद्यालय नर्मदानगर
रिजल्ट: 94.2 प्रतिशत, बायो
सक्सेस मंत्र: रेग्युलर पढ़ाई की, केमेस्ट्री सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट, फिजिक्स थोड़ा टफ लगा इसलिए मेहनत ज्यादा की।
अब आगे: एमबीबीएस करके साइंटिफिक फिल्ड में जाकर रिसर्च करना चाहती हूं, न्यूरोलॉजिस्ट बनने का भी सोचा है।

4. घर में हैं चार बेटियां, ये बनना चाहती हैं सीए
नाम: भाविका वाधवा
माता-पिता: वर्षा (गृहिणी), चंद्रकुमार वाधवा (राशन दुकान पर प्रबंधक)
स्कूल: सेंट पायस खंडवा
रिजल्ट: 93 प्रतिशत, कॉमर्ससक्सेस मंत्र: शुरू से ही पढ़ाई पर ध्यान दिया, जितना पढ़ा उसका रिवीजन भी करती रहीं, शॉर्टकट नहीं अपनाया।
अब आगे: लीक हुए इकानॉमिक्स का पेपर फिर दिया, नंबर कम लग रहे हैं, रि-चेंकिंग कराऊंगी। सीए बनना है।

एेसा रहा शहर सहित जिले के स्कूलों का रिजल्ट...
1. केंद्रीय विद्यालय नर्मदानगर
- 100 प्रतिशत, 20 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी पास। बीते साल के मुकाबले इस साल स्कूल के रिजल्ट की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
टॉप-३: शशि साद 94.2 (पीसीएम), मुस्कान सोनी 93.2 और पूर्णिमा अजमेरा 86.2 (बायो)।
2. नवोदय स्कूल पंधाना

- 100 फीसदी रिजल्ट, 39 में से सभी फस्र्ट क्लास पास। 60 से 74 के बीच 10, 75 से 89 के बीच 24 व 90 से ज्यादा प्रतिशत वाले 5 विद्यार्थी।
टॉप-३: जोस कटियारे 94.6 (पीसीएम), सुरभि मालवीया 91.4 (पीसीएम) और अमित मालाकार तथा अभिषेक नामदेव 91.2 (पीसीएम)।

3. सेंट पायस स्कूल खंडवा

- 98.7 फीसदी रिजल्ट, 78 में से एक अनुत्तीर्ण, शेष सभी पास।
टॉप-३: भाविका वाधवा 93 (कॉमर्स), अभिनव गंगराड़े 94.2 (मैथ्स)।

4. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल खंडवा

- 98.7 फीसदी रिजल्ट, 71 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 70 पास हुए, 1 अनुत्तीर्ण।

टॉप-३: नफीसा रंगवाला 92.6 (बायो), आकाश चौहान 87.8 (बायो) और यश वर्मा 82.8 (कॉमर्स)।

5. हॉली स्पिरिट खंडवा

- 96.6 फीसदी ओवरऑल रिजल्ट। इंग्लिश मीडियम में 47 में से सभी पास, 96 फीसदी हिंदी मीडियम में 41 में से 38 पास।
टॉप-३: अस्मित प्रजापति ८७ फीसदी (मैथ्स-साइंस), शिवानी पाटील ८७ फीसदी (कॉमर्स)।
६. केंद्रीय विद्यालय खंडवा

- 94.29 प्रतिशत, 70 शामिल, 66 उत्तीर्ण, 1 को पूरक, 3 अनुत्तीर्ण। साइंस-कला संकाय में सौ फीसदी जबकि कॉमर्स में 83 फीसदी रहा स्कूल का रिजल्ट।
टॉप-३: सिद्धार्थ मिश्रा 97 प्रतिशत (पीसीएम), स्निग्धा शर्मा 94.6 और माघदी जैन 92.2 (कला)।

7. सोफिया कॉन्वेंट स्कूल खंडवा

- 92 फीसदी रिजल्ट रहा। 145 ने दी थी परीक्षा, 121 पास, 12 फेल, 12 को पूरक।

टॉप-३: विधि जैन 95 (मैथ्स), नेहल जैन 95 (मैथ्स) और रूकय्या रंगवाला 91 (कॉमर्स)।

8. भंडारी पब्लिक स्कूल खंडवा

- 90.4 फीसदी रिजल्ट रहा। 42 ने परीक्षा दी थी, इनमें से चार अनुत्तीर्ण रहे।
टॉप-३: आयुषी तिवारी 87 (कॉमर्स), हनी मोदी 81 (पीसीएम), नेहा बजाज 81 (कॉमर्स)।

फोटो- मुस्कान सोनी (सबसे आगे रेड ड्रेस में) ने कोटा में अपनी सहेलियों के साथ उपलब्धि को सेलिब्रेट किया।