
CM Helpline: Khargone 1 number of Nimar
खंडवा. निमाड़ पुलिस रेंज का खरगोन जिला सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में प्रदेश स्तर पर फिर पहले पायदान पर रहा। शिकायत निराकरण की ग्रेडिंग लिस्ट बुधवार को जारी हुई है। जिसमें द्वितीय समूह के खरगोन जिले ने लगातार बाजी मारते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। जबकि बुरहानपुर पुलिस 11वें नंबर पर है। बड़वानी जिले की पुलिस 18 और खंडवा पुलिस 23वें स्थान पर रही।
इस जिले को मिले इतने नंबर
शासन स्तर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, द्वितीय श्रेणी के 26 जिलों में खरगोन रेंज के जिला खरगोन को संतुष्टि के साथ शिकायत बंद करने पर 60 प्रतिशत वेटेज में 56.46 नंबर मिले हैं। बुरहानपुर को 50.26, खंडवा को 49.45 और बड़वानी को 50.39 अंक मिले हैं। इसी तरह 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 प्रतिशत वेटेज में खरगोन को 19.01 अंक, बुरहानपुर को 13.68, खंडवा जिला पुलिस को 11.38 और बड़वानी को 11.14 अंक मिले हैं।
खंडवा पुलिस पीछे रह गई
खरगोन रेंज का जिला खरगोन सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में द्वितीय समूह में लगातार पहले नंबर पर है। बुरहानपुर ने अपनी िस्थति को सुधारते हुए अक्टूबर माह में प्रथम समूह में जगह बनाई थी। नवंबर माह की ग्रेडिंग में बुरहानपुर जिला द्वितीय समूह में आकर 9वें नंबर पर रहा और अब पिछड़ कर 11वें नंबर पर आ गया है। खंडवा जिले की पुलिस टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पा रही। इस बार 23वें नंबर पर खड़वा पुलिस को जगह मिली है। जबकि बड़वानी जिला पुलिस अपनी िस्थति को सुधार कर 18वें नंबर पर है।
21 दिसंबर को जारी ग्रेडिंग
जिला खरगोन
प्राप्त शिकायतें- 457
कुल वेटेज स्कोर- 95.47
रेटिंग- ए
..............
जिला बुरहानपुर
प्राप्त शिकायतें- 154
कुल वेटेज स्कोर- 83.94
रेटिंग- ए
..............
जिला बड़वानी
प्राप्त शिकायतें- 206
कुल वेटेज स्कोर- 81.48
रेटिंग- ए
..............
जिला खंडवा
प्राप्त शिकायतें- 364
कुल वेटेज स्कोर- 80.83
रेटिंग- ए
Published on:
22 Dec 2022 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
