31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कॉलोनियां : लहलहाती फसलों के बीच पनप रही अवैध कॉलोनियां

विकास होने का सब्जबाग दिखा बेच रहे सपने, विकसित कॉलोनियों के मिलते जुलते नामों पर अवैध कॉलोनियां, ठगे जा रहे ग्रामीण और गरीब लोग

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 27, 2023

coloni : Illegal colonies flourishing among the swaying crops

coloni : Illegal colonies flourishing among the swaying crops

खंडवा . सरकार शहर की अवैध कॉलोनियों से मुक्ति पाने के लिए उन्हें वैध करने के नियम लेकर आई,लेकिन भूमाफिया नई अवैध कॉलोनियां खड़ी करने में लगे हैं। ये लहलहाती फसलों के बीच मलबा और कचरे से रोड बनाकर प्लॉट बेच रहे हैं। यहां न रोड है और न पेयजल की व्यवस्था, लेकिन ग्रामीण और गरीबों को विकास होने का सब्जबाग दिखाकर माफिया उन्हें सपनों को घर बेचने में लगे हैं। कृषि भूमि पर मलबा से सड़क के आकार की लकीर खींचकर और चूना डालकर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। कॉलोनी तक पहुंच मार्ग तक नहीं है, फिर भी यहां धड़ल्ले से मकान बन रहे हैं।

अवैध कॉलोनियों तेजी से बसाई जा रही हैं

शहर के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों को गांव से जोडऩे वाली सड़कों पर अवैध कॉलोनियों तेजी से बसाई जा रही हैं। शहर के वार्ड-9 राजेन्द्र नगर में कालजिया खेड़ी मार्ग पर कई खेतों में प्लॉटिंग हो रही है। ज्यादातर के आस-पास खेत में फसलें लहलहा रही हैं। इसी तरह जसवाड़ी रोड, पंधाना रोड, हरसूद रोड, नहाल्दा, इंदौर रोड, नागचून रोड, गणेश तलाई समेत दो दर्जन से अधिक अवैध कालोनियां बसाई जा रही है।

वैध कॉलोनियों के मिलते नामों के बोर्ड

अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचने के लिए भूमाफिया नियमित कॉलोनियों के नाम के आगे न्यू लगाकर प्लाटिंग कर रहे हैं। खेत के बगल में विकसित कॉलोनी से मिलता जुलता नाम रखकर लोगों से ठगी की जा रही है। कई स्थानों पर चार-छह प्लॉटों की एक कॉलोनी बन गई है। बाकायदा उसका बोर्ड भी लगा है।

मैन पॉवर की कमी है
मैन पॉवर की कमी है, अभी पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, कंस्ट्रक्शन आदि कार्यों पर फोकस है। इसकी कार्रवाई के लिए भी तैयारी चल रही है। अभी मई तक समय है। जल्द कार्रवाई शुरू करेंगे। नई बसाहट को चेक कराएंगे।

नीलेश दुबे, आयुक्त, नगर निगम