30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायतों में चरम पर भ्रष्टाचार, पीएम आवास योजना में अनियमितता, अपात्रों को बांट दी कुटीर, महिलाओं ने की शिकायत

जनसुनवाई... -नानखेड़ा से दो वाहन भरकर आए ग्रामीण, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन -मध्याह्न भोजन, पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतों का लग रहा ढेर

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Dec 04, 2024

PM Housing Scheme

खंडवा. पीएम आवास को लेकर ग्राम पंचायत नानखेड़ा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट।

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार जनसुनवाई में पहुंच रही है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों की कार्यशैली को लेकर ही लोग पहुंचे। इसमें भी अधिकतर संख्या महिलाओं की रही। पंचायत में सर्वाधिक भ्रष्टाचार पीएम आवास योजना को लेकर सामने आ रहे है।

पंधाना तहसील की ग्राम पंचायत नानखेड़ा के ग्राम कालंका में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर दो वाहन भरकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। रास्ते में वाहन खराब होने के कारण शाम चार बजे कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने पूर्व जिपं सदस्य रणधीर कैथवास के साथ जाकर आवेदन आवक-जावक में दिया। ग्रामीण भीम, गोकुल, सलिताबाई, ममता बाई आदि ने बताया सरपंच, सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पात्र लोगों के नाम की कुटीर अपात्रों को दी जा रही है। साथ ही अन्य भ्रष्टाचार भी पंचायत द्वारा किए जा रहे है। ग्राम पंचायत भी समय पर नहीं खुलती, जिसके कारण ग्रामीणों को भटकना पड़ता है।

गुणवत्ताहीन भोजन परोस रहे बच्चों को
ग्राम पंचायत धनगांव से आई महिलाओं और ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन बनाने वाले समूह की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती स्व सहायत समूह द्वारा प्राथमिक शाला और आंगनवाड़ी में भोजन दिया जा रहा है। समूह बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन परोस रहा है। समूह की अध्यख स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया का काम भी कर रही है और शासकीय पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भी कार्यरत है। शासकीय नौकरी में तीन कार्य करना जांच का विषय है। ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर भी अभद्रता करने का आरोप भी लगाया।

रोजगार सहायक नहीं करता सुनवाई
जनपद पंचायत किल्लौद के ग्राम भुरलाय से आए ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अभद्रता करने, लोगों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि जीआरएस कडवाजी टेमनिया का कार्य और व्यवहार दोनों खराब है। मनरेगा में मजदूरों को काम न देकर फर्जी मस्टर रोल भरा जा रहा है। अपनी पत्नी को ही उसने मेट बना दिया है। जब शिकायत करने जाओ तो उसकी पत्नी अनर्गल आरोप गांव की महिलाओं पर लगाती है। महिलाओं ने रोजगाकर सहायक पर कार्रवाई करने की मांग की।