ग्राम पंचायत धनगांव से आई महिलाओं और ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन बनाने वाले समूह की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती स्व सहायत समूह द्वारा प्राथमिक शाला और आंगनवाड़ी में भोजन दिया जा रहा है। समूह बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन परोस रहा है। समूह की अध्यख स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया का काम भी कर रही है और शासकीय पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भी कार्यरत है। शासकीय नौकरी में तीन कार्य करना जांच का विषय है। ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर भी अभद्रता करने का आरोप भी लगाया।
जनपद पंचायत किल्लौद के ग्राम भुरलाय से आए ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अभद्रता करने, लोगों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि जीआरएस कडवाजी टेमनिया का कार्य और व्यवहार दोनों खराब है। मनरेगा में मजदूरों को काम न देकर फर्जी मस्टर रोल भरा जा रहा है। अपनी पत्नी को ही उसने मेट बना दिया है। जब शिकायत करने जाओ तो उसकी पत्नी अनर्गल आरोप गांव की महिलाओं पर लगाती है। महिलाओं ने रोजगाकर सहायक पर कार्रवाई करने की मांग की।