ओंकारेश्वर दर्शन करने आया श्रद्धालु परिक्रमा पथ से लापता महू से दोस्त के साथ आया था ओंकारेश्वर, 5 दिसंबर को हुआ गायब
खंडवा. महू के ग्राम कोदरिया से दोस्त के साथ ओंकारश्वर आया श्रद्धालु तीन दिनों से लापता है। शनिवार को परिजन ने मांधाता थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।ओंकारेश्वर के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पा किए। जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए 2 दिसंबर सोमवार को सुरेंद्र सिंह ठाकुर (55) निवासी कोदरिया (महू) दोस्त जयंत के साथ घर से निकले, लेकिन अब तक घर लौटकर नहीं पहुंचे। ओंकारेश्वर पहुंचे बेटे आनंद ठाकुर ने बताया पिता से रोज मोबाइल पर बात होती थी। इस बीच 5 दिसंबर सुबह 7 बजे जयंत ने फोन कर बताया कि आपके पिता कहीं गायब हो गए। तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिले। उन्होंने बताया ओंकार पर्वत स्थित परिक्रमा मार्ग पर स्थित ईश्वरदास बाबा की कुटिया के पास सुरेन्द्र सिंह और जयंत सो रहे थे। सुबह जयंत सोकर उठे तो उन्हें सुरेंद्र सिंह नजर नहीं आए। उन्होंने तुरंत उनके बेटे आनंद को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लापता श्रद्धालु की तलाश शुरू कर दी है।
खंडवा-इटारसी के बीच ट्रेन से यात्री का टॉली बैग चोरी
खंडवा. बक्सर से कुर्ला स्टेशन का सफर कर रहे यात्री का टॉली बैग खंडवा से इटारसी के बीच बदमाश ले भागे। गाड़ी नंबर 15646 गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस के कोच एस-वन की सीट दो और चार पर 5 दिसंबर को यात्री नसीम शेख निवासी जागृति नगर (मुंबई) अपनी बहन के साथ बक्सर स्टेशन से कुर्ला की यात्रा कर रहे थे। ट्रॉली बैग सीट के नीचे रखा था। सफर के दौरान इटारसी स्टेशन से गाड़ी रवाना होने के बाद देखा तो बैग गायब था। नसीम ने आसपास तलाश किया। लेकिन बैग नहीं मिला। खंडवा स्टेशन गाड़ी पहुंचते ही मामले की जानकारी जीआरपी को दी। यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने जीरो पर प्रकरण दर्ज किया। वहीं केस डायरी इटारसी जीआरपी को भेज दी। फरियादी नसीम ने बताया बैग में सोने की चेन, नकद 50 हजार रुपए, दस्तावेज और कपड़े रखे थे।