
Police procession of kidnapping accused in khandwa
खंडवा. ग्राम कुम्हारखेड़ा से स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस निकलते देख मार्ग पर लोगों की देखने भीड़ लगी। हर कोई अपहरण वारदात की निंदा करता नजर आया। जुलूस के दौरान मार्ग पर परिचित नजर आने पर आरोपी मंशाराम मुस्कुराता रहा। उसके चेहरा पर वारदात को लेकर जरा भी अफसोस नहीं दिखा। पुलिस आरोपियों को लेकर न्यायालय पहुंची। कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी मंसाराम पिता फालतू (20), संतराम (32), मुन्नी बाई, शिवा कोरकू और हरेराम सभी निवासी सांवलीधड़ को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह ग्राम कुम्हारखेड़ा निवासी 18 वर्षीय छात्रा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोठा जा रही थी। तभी आरोपियों ने क्रेसर प्लांट के पास से छात्रा का अपहरण किया था। आरोपियों को पुलिस ने चारखेड़ा के पास से गिरफ्तार किया और छात्रा को सुरक्षित मुक्त कराया था। छात्रा के परिजन ने आरोपी मंशाराम से छात्रा की शादी करने से इनकार किया था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी और फरियादी पहले से रिश्तेदार है।
स्कूल मैदान में चल रही थी शराब पार्टी
खंडवा. जीडीसी से सटे नार्मल स्कूल मैदान में शुक्रवार शाम कुछ असामाजिक तत्व शराब पार्टी कर रहे थे। मैदान में खुले में बैठकर शराब पी रहे तत्वों को देख आसपास के लोगों को पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही निर्भया टीम और डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले। पुलिस को मैदान में शराब की बोतलें और अन्य सामग्री मिली।
Published on:
07 Dec 2019 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
