Drinking water crisis: खंडवा शहर में पंद्रह दिन से लगातार पेयजल का संकट बरकरार है। रविवार की सुबह पानी को को लेकर नाराज महिलाओं ने इंदिरा चौक पर एसएन कॉलेज के पीछे चक्का जाम कर दिया। एसडीएम, उपायुक्ता, तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। चक्का जाम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर भी पहुंचे। तहसीलदार से नोंकझोक हाे गई।