
Video Story : Zero distribution of food grains at 92 shops, rice did not reach 343
कोषालय में इ-भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इससे मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सरकार की गारंटी वाली इस योजना का भुगतान प्रभावित होने से नौ हजार गरीब परिवारों के घर-घर राशन नहीं पहुंचने की स्थिति पैदा हो गई है। इस कार्य में लगे हितग्राहियों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को बैंक में किस्त नहीं जमा होने की सूचना दी है। आपूर्ति अधिकारी ने जवाब दिया है कि मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना के तहत दिए जाने वाले मानदेय के भुगतान का बिल ट्रेजरी में लगा है। शासन ने कोषालय के इ-भुगतान पर रोक लगा दी है। इससे मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना के तहत हितग्राहियों के मानदेय का भुगतान भी प्रभावित हो गया है। हितग्राहियों ने बताया कि भुगतान नहीं होने से बैंक का दबाव बढ़ गया है। सरकार ने इस योजना में वाहनों की किस्त भरने की गारंटी दी है। मानदेय नहींमिलने से बैंक किस्त टूटने के साथ परिवार खर्च भी नहीं चल रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द भुगतान का आश्वासनदिया है।
ऐसे समझें योजना
सरकार ने रोजगार देने और आश्रित ग्रामों में घर-घर राशन सप्लाई करने आदिवासी बहुल ब्लाकों में मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना शुरू की है। इस योजना में हितग्राहियों को बैंक से माल वाहन फाइनेंस कराया है। सरकार हर माह 26-26 हजार रुपए का मानदेय का भुगतान कर रही है। इसी मानदेय में हर माह प्रति हितग्राही अपने-अपने वालों की बैंक में दस से बारह हजार रुपए किस्त भी जमा कर रहे हैं।
शासकीय बिल प्रभावित
इ-भुगतान पर रोक लगने से ट्रेजरी से भुगतान होने वाले सभी बिल प्रभावित हो गए हैं। इसमें शासकीय कार्यालयों के कई प्रकार के बिल भी प्रभावित हो गए हैं। कार्यालय में रूटीन खर्च के साथ ही वन विभाग में श्रमिकों समेत अन्य बिल के भुगतान लंबित हो गए हैं।
पांच सेक्टर में नौ हजार परिवारों को राशन की सप्लाई
खालवा ब्लाक के रोशनीसेक्टर में हितग्राही पूनम दार्शिमा को रोजगार दिया गया है। सात ग्रामों में 1394 परिवार को घर-घर राशन सप्लाई के लिए एक टन क्षमता का वाहन बैंक से गारंटी ऋण पर दिलाया है। इसी तरह धावड़ी सेक्टर में 12 ग्रामों में 1501 हितग्राही परिवारों को सुनील कास्डे को एक टन क्षमता का वाहन खरीदा है। रजूर सेक्टर में 13 ग्रामों में 2157 परिवारों को राशन सप्लाई के लिए छत्रपाल सिंह को दो टन क्षमता का वाहन दिया गया है। उदियापुर धामा सेक्टर के 13 ग्रामों में 2318 परिवारों को सतीश धुर्वे को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह देवली कला सेक्टर में 9 ग्रामों में 1943 परिवारों को कैलाश साठे को एक-एक टन क्षमता के वाहन खरीदे गए हैं।
प्रदेश के 89 ब्लाक में एक साथ शुरू हुई थी योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राशन आप के ग्राम योजना का शुभारंभ आदिवासी बहुल ब्लाकों में शुरू किया है। इसमें प्रदेश के 89 ब्लाकों में आश्रित ग्रामों में पात्र गरीब परिवारों के घर-घर राशन सप्लाई के लिए हितग्राहियों को वाहन दिए गए हैं। सरकार ने राशन सप्लाई करने वाले हितग्राहियों को रोजगार देने के लिए बैंक से वाहन फाइनेंस कराया है।
Published on:
29 Nov 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
