1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Duty 2024 : साहब मुझे अंग्रेजी नहीं आती BLO से मुक्त रखें, 500 कर्मचारी दो-दो ड्यूटी आदेश से गर्मी में बेहाल

जिला निर्वाचन कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हाल, सैकड़ो बीमारी का आवेदन लेकर भटक रहे,

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 21, 2024

Election Duty 2024 : Sir, I don't know English, keep me free from BLAO

चुनाव कार्यालय में आवेदन देने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

PATRIKA IMAGE CREDIT: khandwa

जिला निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी कटवाने, बदलवाने और दो में से एक ड्यूटी से मुक्त होने की लंबी कतार है। कोई बीमार तो किसी को अंग्रेजी नहीं आती। कई तो ड्यूटी की जगह बदलवाने सिफारिश में जुटे हैं। यही नहीं 500 ऐसे कर्मचारी जिन्हें दो-दो ड्यूटी आदेश मिल गए हैं। एक जिला निर्वाचन और दूसरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आदेश। दोनों कार्यालयों में ड्यूटी सुधरवाने कर्मचारी गर्मी में बेहाल हैं। ड्यूटी आदेश के अलावा 100 से अधिक कर्मचारियों ने बीमारी का आवेदन देकर चुनाव से मुक्त के लिए पसीना बहा रहे हैं।

चुनाव की एक ड्यूटी से मुक्त किया जाए
जिला निर्वाचन कार्यालय में उप-वनपाल चंदर राव पंवार आवेदन लेकर पहुंचे। आवेदन देकर कहा साहब मुझे दो आदेश मिले हैं। एक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिला है जिसमें थाना मोघट, जावर क्षेत्र में एफसटी-2 में ड्यूटी लगी है। दो बजे से रात्रि दस बजे तक । दूसरा आदेश जिला निर्वाचन कार्यालय से मिला है। इस आदेश में मतदान अधिकारी-एक का पत्र मिला है। प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। वन पाल ने जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन देकर कहा है कि दोनों जगहों पर एक साथ ड्यूटी करना या संभव नहीं है। चुनाव की एक ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

साहब मुझे अंग्रेजी नहीं आती बीएलएओ से मुक्त रखा जाए
गुड़ी खेडा़ गांव की आंगनबाड़ी क्रमांक-4 की कार्यकर्ता ने उप जिला निर्वाचन को संबोधित आवेदन देकर कहा कि सर, मैं ऊषा चौहान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हूं। मुझे बीएलएओ बनने का आदेश मिला है। मैं बीएलएओ का कार्य करने में असमर्थ हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती है। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है। कृपया मुझे इस कार्य से मुक्त रखा जाए।


वर्जन
--अभी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। प्रशिक्षण के लिए पत्र भेजे गए हैं। परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन कर्मचारियों को दो-दो पत्र मिले हैं। वे प्रशिक्षण लें। प्रशिक्षण से उन्हें सीखने को मिलेगा। ड्यूटी एक जगह लगेगी। एक आदेश निरस्त हो जाएगा। जिन कर्मचारियों को सेक्टर और पीठासीन का प्रशिक्षण के लिए पत्र मिला है। उनके लिए यह प्रशिक्षण और महत्वपूर्ण हैं। दोनों ड्यूटी में इसी तरह का प्रशिक्षण लेना होगा। इस लिए कर्मचारी प्रशिक्षण लें। ड्यूटी एक जगह लगेगी।

आरसी खेतड़िया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी