5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

आईसीयू में महिला की मौत, बेटे ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड, ईसीजी मशीन फेंक कर मारा, ​देखिए…वीडियो…फोटो

आईसीयू में महिला हाट पेशेंट की मौत, डॉक्टर से मारपीट, परिजनों का डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, पेशेंट के बेटे के खिलाफ थाने में मारपीट करने, इसीजी मशीन तोडऩे की तहरीर

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 02, 2025

आईसीयू में महिला हाट पेशेंट की मौत, डॉक्टर से मारपीट, परिजनों का डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, पेशेंट के बेटे के खिलाफ थाने में मारपीट करने, इसीजी मशीन तोडऩे की तहरीर

जूनियर रेसीडेंट्स डॉक्टर से मारपीट, थाने में बेटे के खिलाफ तहरीर
जिला अस्पताल के आईसीयू में बुधवार सुबह सात बजे एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला हाट की पेशेंट थी। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आईसीयू में मौजूद जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की। बौखलाए बेटे ने डॉक्टर को इसीजी मशीन और स्टैंड फेंक कर मारा। परिजन शव लेकर चले गए। लामबंद डॉक्टर रैली निकाल कर मोघट थाने पहुंचे। बेटे के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

इमरजेंसी में भर्ती कराया था, हाट पेशेंट थी महिला
मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ रंजीत बड़ोले के अनुसार रेखाबाई (42) पति धीरज को परिजनों ने दो जुलाई की रात 12.35 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फीमेल वार्ड में भर्ती किया गया। आराम नहीं मिलने पर रात एक बजे आईसीयू में शिफ्ट किया। परिजनों को महिला की हालत गंभीर से अवगत कराया गया। सुबह 4 बजे भोर दूसरी ईसीजी कराई गई। रिपोर्ट में कोई सुधार नहीं दिखा। सुबह सात बजे डॉक्टर ने रेखाबाई को मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए बेटे ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर बुलाने के बाद भी इलाज के लिए नहीं आए। जूनियर डॉक्टर से मोबाइल पर चर्चा कर इलाज कर रहे थे। लापरवाही से मौत हो गई। मामले में सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल का कहना है कि मरीज की आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर से मारपीट की है। जांच कमेटी गठित की गई है।

सीएमएचओ ने की पूछताछ, समझाइश के बाद शुरू हुई ओपीडी
आईसीयू में डॉक्टर से मारपीट की सूचना पर जूनियर लामबंद हो गए। सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत जिला अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल डॉक्टर्स से संयुक्त चर्चा की। सीएमएचओ ने समझाइश दी कि मरीज की मौत पर परिजनों में गुस्सा होता है। इसके लिए उन्हें समझाने की जरूरत है। उन्होंने आईसीयू में घटना के दौरान मौजूद स्टाफ से पूछताछ की है। जूनियर रेसीडेंट्स डॉ कुलदीप जोशी से पूरे घटना की जानकारी ली। जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान ओपीडी में एसआर मौजूद रहे।