2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव में फ्रांक, कमीज, लेडी पर्स मिलेगा चुनाव चिन्ह

पंचायत चुनाव : जिपं, जपं सदस्य, सरपंच व पंच का चुनाव लडऩे वालों को आज आवंटन होगा प्रतीक

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 10, 2022

panchayat elections 2021

Jabalpur.Other political parties including BJP and Congress have started becoming active regarding the three-tier panchayat elections.

खंडवा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक चुनाव क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसमें बनियान, कमीज, फ्रांक समेत लगभग चौदह चिन्ह अलग से रखे गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 10 जून को अपरान्ह 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि 10 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

जिला पंचायत सदस्य के लिए चिन्ह
तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लडक़ा-लडक़ी, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी।

जपं सदस्य को मिलेंगे ये प्रतीक
ब्लेक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच के लिए चुनाव प्रतीक
चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लेंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुआं, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।

पंच के लिए ये होंगे चिन्ह
सीडी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।

अतिरिक्त प्रतीक
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त चिन्ह में बनियान, कमीज, फ्रांक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड-रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स।