
ओंकारेश्वर पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल, जन्माष्टमी पर भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के किये दर्शन
खंडवा. मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने जन्मा भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का पूजन अभिषेक कर दर्शन किये, इसके बाद करीब 2 घंटे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ओंकार नगरी में ही रुके। इस दौरान उनके साथ मौजूद अफसरों ने ये उनका निजी दौरा बताते हुए पर्याप्त कवरेज नहीं करने दिया।
गांव शिवकोठी स्थित हेलीपेड पर दोपहर 2 बजे महामहिम राज्यपाल का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीपेड पर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने उनकी अगवानी की। यहां से वीआईपी सड़क मार्ग से अफसरों के साथ वे ज्योर्तिलिंग मंदिर पहुंचे।
मंदिर ट्रस्ट ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया
दर्शन के बाद मंदिर ट्रस्ट ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल के दौरे को लेकर ओंकार नगरी में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया था। पुलिस और प्रशासन के आला-अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।
Published on:
30 Aug 2021 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
