
खंडवा. हमारे देश में आज भी कई जगहें ऐसी हैं जहां बेटे बेटियों में भेदभाव किया जाता है। बेटी के जन्म पर लोग खुश नहीं होते लेकिन धीरे-धीरे लोगों की सोच बेटियों को लेकर बदल रही है। खंडवा में एक परिवार ने अपने घर में जन्मी बेटी का स्वागत कुछ ऐसे अंदाज में किया जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। बेटी के घर आने पर अस्पताल से लेकर घर तक आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए परिजन बेटी को घर लेकर आए। इतना ही नहीं बेटी के स्वागत के लिए घर को भी बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था।
शादी के 11 साल बाद जन्मी बेटी
खंडवा के रहने वाले डॉक्टर राकेश चौहान के घर शादी के 11 साल बाद जब बेटी के रूप में पहली खुशी आई तो उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार कुछ इस अंदाज में किया कि उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। डॉक्टर राजेश चौहान और उनकी पत्नी दुर्गा चौहान की शादी को 11 साल गुजर चुके थे लेकिन कोई संतान नहीं थी। अब जब 16 जून को बेटी के रूप में उन्हें संतान मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी के जन्म से परिवार में खुशियां छा गईं और अब जब बेटी को घर लेकर पहुंचे तो उसका ऐसा ग्रैंड वैलकम किया कि सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। डॉक्टर राजेश चौहान ने बताया कि शादी के इतने सालों बाद तक संतान न होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब भगवान ने उनकी सुन ली है और प्यारी सी बेटी दी है। उन्होंने बताया कि 16 जून को उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया था। जहां प्रसव पीड़ा ना होने पर डॉक्टरों की सहमति से सीजर से डिलीवरी कराई, जिसके बाद एक स्वस्थ बेटी ने जन्म लिया तो परिवार खुशी से झूम उठा।
बेटी के घर आने पर किया ग्रैंड वैलकम
अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद जब बेटी को घर लाया गया तो परिवार के सदस्यों ने उसका स्वागत एक दुल्हन की तरह किया। ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए परिजन बेटी को घर लेकर पहुंचे। अस्पताल से लेकर घर तक आतिशबाजी करते रहे और घर को भी दुल्हन के स्वागत की तरह सजाया। यहां भी चेहरों पर मुस्कान के साथ परिवार की नई सदस्य का स्वागत परिजन ने किया। बेटी का ग्रैंड वैलकम कर चौहान परिवार ने समाज के उन लोगों के सामने नजीर पेश की है जो कि बेटा बेटी में भेदभाव करते हैं।
देखें वीडियो- बस में रंगरलिया मानते पकड़ा गया जोड़ा
Published on:
23 Jun 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
