scriptउच्च शिक्षा विभाग : कॉलेजों में इ-प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, तीन चरणों में होगी काउंसलिंग, जानिए,प्रवेश शेड्यूल | Higher Education Department: E-admission process begins in colleges, counseling will be done in three phases, know the admission schedule | Patrika News
खंडवा

उच्च शिक्षा विभाग : कॉलेजों में इ-प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, तीन चरणों में होगी काउंसलिंग, जानिए,प्रवेश शेड्यूल

उच्च शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के लिए जारी किया शेड्यूल, चार जुलाई तक पचास दिन चलेगी प्रक्रिया, उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी गैर सरकारी के साथ ही अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया 2025-2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

खंडवाMay 16, 2025 / 11:13 am

Rajesh Patel

Pradhan Mantri College of Excellence SN College

एसएन कालेज में ड्रेस कोड का बोर्ड लगने के बाद छात्राएं उत्साहित

उच्च शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के लिए जारी किया शेड्यूल, चार जुलाई तक पचास दिन चलेगी प्रक्रिया, उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी गैर सरकारी के साथ ही अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया 2025-2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

कॉलेजों में सीटों के लिए अभी असमंजस

गुरुवार को पंजीयन शुरू हो गया। शुक्रवार को सत्यापन भी शुरू होगा। सीटों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि विभाग ने अभी निजी कॉलेजों की मान्यता जारी नहीं की है। इससे विवि निजी कॉलेजों को संबद्धता भी नहीं दे पाएंगे। विभाग ने अपने सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक कॉलेजों की यूजी और पीसी कोर्स में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। विभाग ने प्रवेश के लिए तीन चरणों में काउंसलिंग होगी। दो चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कालेज लेवल पर काउंसलिंग (सीएलसी ) करेगा।

चार जुलाई तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया

उच्च शिक्षा विभाग के प्रवेश गाइड लाइन के अनुसार चार जुलाई तक प्रवेश होंगे। प्रवेश की पूरी प्रक्रिया पचास दिन में पूरी होंगी। काउंसलिंग यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों से प्रथम वर्ष में प्रवेश 15 मई से प्रारंभ हो चुके हैं। पहले चरण के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 15 से 30 मई तक पंजीयन करवाना होगा। पंजीकृत आवेदकों का सत्यापन 16 से 31 मई तक होगा। इस बार विद्यार्थियों के लिए मेजर सब्जेक्ट सहित बहु संकाय व्यवस्था बिलकुल नई होगी।

पहले चरण में 5 जून को सीट आवंटन

पहले चरण के लिए सीट आवंटन 5 जून को विभाग द्वारा जारी कि जाएगी। इस संबंध में मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों को 12 जून तक ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। पहले चरण के लिए छात्राओं को पंजीयन शुल्क एंव पोर्टल शुल्क में छूट रहेगी। जबकि छात्रों को 150 रुपए पंजीयन शुल्क एवं 50 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा।

प्रथम चरण :

-पंजीयन : 15 मई से 30 मई

-सत्यापन : 16 मई से 31 मई

-मेरिट सूची : 1 जून

-आवंटन : 5 जून

-दस्तावेज सत्यापन 5 जून से 11 जून
-प्रवेश : 5 जून से 12 जून।

द्वितीय चरण :

-पंजीयन : 7 जून से 13 जून

-सत्यापन : 8 जून से 14 जून

-मेरिट सूची : 15 जून

-आवंटन : 19 जून
-दस्तावेज सत्यापन :19 जून से 23 जून

-प्रवेश : 19 जून से 23 जून

तृतीय चरण :

-पंजीयन : 20 जून से 25 जून

-सत्यापन : 21 जून से 25 जून
-मेरिट सूची : 27 जून

-आवंटन : 30 जून

-दस्तावेज सत्यापन : 30 जून से 3 जुलाई

-प्रवेश : 30 जून से 4 जुलाई तक ।

Hindi News / Khandwa / उच्च शिक्षा विभाग : कॉलेजों में इ-प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, तीन चरणों में होगी काउंसलिंग, जानिए,प्रवेश शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो