2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल पर कब्जा करने बाहरी लोगों की आमद

आहट पाकर वन अमले ने तेज की गश्त, सीताबेड़ी में सक्रिय हैं अतिक्रमणकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Influx of outsiders to occupy the forest

Influx of outsiders to occupy the forest

खंडवा. जंगल की जमीन पर कब्जा करने के लिए बाहरी लोगों की आमद हो रही है। वन विभाग के साझा अभियान में जब पथराव के दौरान हवाई फायर की िस्थति बनी तो मामला गंभीर हो गया। इसके बाद से ही यहां सीताबेड़ी बीट में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। इस खबर पर वन अमले ने एक बड़े दल के साथ जंगल में गश्त तेज की है।
एसडीओ अनुराग तिवारी बताते हैं कि वन अमले की गश्त के बाद बाहरी लोग फरार हो गए हैं। जंगल को सुरक्षित रखने के लिए वन मार्ग, पुलिस और वन चौकी का निर्माल्कराने के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार कर दिया है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी विवेक सिंह से मिलकरी भी हालातों के बारे में बताया है। अब पुलिस के रिजर्व बल की मदद से वन क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन की भनक पाकर यहां अतिक्रमा करने आए बाहरी लोग फिलहाल वन क्षेत्र से निकल गए हैं, लेकिन इन पर नजर रखी जा रही है। वन क्षेत्र के आदतन अपराधियों का रिकॉर्ड बना रहे हैं। जल्द ही टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर, डीएफओ, एसपी की मौजूदगी में अहम निर्णय लिए जाएंगे। वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रारूप तैयार होगा और फिर उसी आधार पर अगली कार्रवाई तय होगी। तब तक वन अमला अलर्ट होकर गश्त कर रहा है।
नहीं पकड़े गए अपराधी
यह हैं आरोपी
सीताबेड़ी बीट में वन अमले पर हमला करने वाले आरोपी अमर सिंग पिता गुलाब, हुकुम पिता धुल सिंह, नरसिंह पिता रडू, भार सिंह पिता रडू, लालू पिता जाम सिंह, माल सिंग, हर सिंह पिता रडू, अजनारी पिता कमल सिंह, दौलत पिता पीरू के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 149, 353, 336, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।लेकिन इनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है।